दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : कोरोना से निपटने के लिए सीएम विजयन ने बुलाई स्वास्थ्य विशेषज्ञों की बैठक - केरल में कोरोना

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच केरल सरकार ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में मेडिकल कॉलेजों में कोविड उपचार की निगरानी कर रहे डॉक्टर, निजी अस्पतालों के डॉक्टर, प्रमुख वायरोलॉजिस्ट और स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल होंगे.

केरल में कोरोना संक्रमण
केरल में कोरोना संक्रमण

By

Published : Sep 1, 2021, 4:42 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने विशेषज्ञों की एक बैठक बुलाई है. जिसमें कोरोना के रोकथाम और नियंत्रण पर चर्चा की जाएगी.

बुधवार को होने वाली इस बैठक में मेडिकल कॉलेजों में कोविड उपचार की निगरानी कर रहे डॉक्टर, निजी अस्पतालों के डॉक्टर, प्रमुख वायरोलॉजिस्ट और स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल होंगे.

केरल सरकार कोरोना के मामलों में वृद्धि के बाद आलोचना की सामना कर रही है. इससे निपटने के लिए सरकार कड़े मापदंड लागू करने की तैयारी में है. राज्य में इस समय नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन है. साथ ही ज्यादा संक्रमण वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए गए हैं.

आज की बैठक में कोरोना प्रतिबंधों के साथ टीकाकरण व अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.

इसके अलावा सरकार ने शुक्रवार को स्थानीय निकायों के अध्यक्षों और सचिवों की बैठक भी बुलाई है. जिसमें स्वास्थ्य, राजस्व और स्थानीय स्वशासन मंत्री भी मौजूद रहेंगे. यह बैठक कोरोना की तीसरी लहर से पहले की गतिविधियों का समन्वय करने के लिए बुलाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details