चंडीगढ़:राज्य में बंदूक की संस्कृति को बढ़ावा देने वाले गीतों को लेकर सीएम भगवंत मान ने गायकों को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्ती से निबटा जाएगा. मान ने कुछ पंजाबी गायकों (Punjabi singers) की तरफ से बंदूक और गैंगवार को उत्साहित करने वालों से अपील की है कि ऐसे गीतों से समाज में हिंसा, नफरत और बुराईयां फैलती हैं.
मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने ऐसे गायकों को गीतों के द्वारा समाज विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने की बजाय पंजाब की संस्कृति (Culture of Punjab) और पंजाबियत की भाईचारा, सांझ, सांती और सदभावना के बंधन को मजबूत करने की अपील की है. एक अधिकारिक बयान में कहा गया है कि मान ने गायकों को अपनी भूमिका जिम्मेदारी के साथ निभाने और पंजाब की संस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का आह्वान किया है.