मुंबई :कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए एक बार फिर प्रशासन सख्त हो गया है. व्यापारियों एवं दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानों में कोरोना से बचाव को लेकर जारी सरकारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया गया है.
सीएम उद्धव ठाकरे की अपील, कोरोना के खिलाफ सभी को मिलकर लड़नी होगी लड़ाई - fight against Corona
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना के संकट को दूर करने के लिए सभी से मिलकर काम करने की अपील की है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में विभिन्न व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
इस पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में विभिन्न व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की. सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना के संकट को दूर करने के लिए सभी से मिलकर काम करने की अपील की. सीएम ने कहा कि व्यापारियों को भी इस लड़ाई में सरकार का सहयोग करना चाहिए. सरकार चाहती है कि उन्हें नुकसान न हो. व्यापारियों को कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.
पढ़ें : डेलकर मौत मामला : सीएम उद्धव ने जांच को लेकर मोदी-शाह से किया यह अनुरोध