देहरादून :उत्तराखंड केमुख्यमंत्री (Uttarakhand CM) तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) को केंद्रीय नेतृत्व के बुलावे के बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया है. जानकारी मिली है कि बीती रात सीएम तीरथ सिंह रावत ने गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के घर पर मुलाकात की. इस दौरान बीजेपी (Bharatiya Janata Party-BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. यह बैठक बीती रात करीब 12 बजे तक चली. इस दौरान विधायक की मौत के बाद खाली हुई हल्द्वानी और गंगोत्री सीटों के संबंध में चर्चा हुई.
बता दें, चिंतन शिविर के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बीजेपी आलाकमान के बुलावे पर दिल्ली पहुंचे हैं. सीएम का अचानक दिल्ली दौरे के बने प्रोग्राम से राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं तेज हैं. हालांकि, सीएम ने साफ किया है कि उनका ये दौरा आगामी चुनाव की रणनीति और चिंतन शिविर में हुई चर्चाओं पर बातचीत को लेकर है.
'त्रिवेंद्र जैसा न हो सीएम तीरथ का हाल'
इसी बीच कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष (Congress State Vice President) सूर्यकांत धस्माना ने मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस प्रकार से गैरसैंण (Gairsain) सत्र के दौरान त्रिवेंद्र रावत को हाईकमान ने अचानक दिल्ली बुलाया था, तब उसके बाद क्या हुआ यह सब ने देखा. अब भगवान न करे कि जो त्रिवेंद्र रावत के साथ जो हुआ वह मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ हो.