दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उद्धव ने मुंबई-नागपुर बुलेट ट्रेन को दी हरी झंडी, अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन का किया विरोध, पढ़ें खबर - अहमदाबाद मुंबई बुलेट ट्रेन

इस मसले पर विश्लेषकों का कहना है कि शिवसेना पहले से ही मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का विरोध कर रही है क्योंकि इससे ज्यादा फायदा गुजरात को होगा. बता दें, गुजरात में मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना पर काम जारी है.

उद्धव ठाकरे ने दिया बड़ा बयान
उद्धव ठाकरे ने दिया बड़ा बयान

By

Published : Sep 21, 2021, 12:01 PM IST

मुंबई:केंद्र की मोदी सरकार ने जब सत्ता संभाली थी तब मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की बात कही थी. यह केंद्र की महत्वाकांक्षी परियोजना है, लेकिन राज्य सरकार इस प्रोजेक्ट को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं दिख रही है. इस पर सीएम ठाकरे ने एक बड़ा बयान दिया है.

बता दें, उद्धव ठाकरे ने मुंबई-नागपुर बुलेट ट्रेन को हरी झंडी दी. इस मौके पर सीएम ठाकरे ने अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन का विरोध करते हुए कहा कि इसकी तुलना में मुंबई-नागपुर बुलेट ट्रेन राज्य के लिए काफी फायदेमंद होगी.

वहीं, इस मसले पर विश्लेषकों का कहना है कि शिवसेना पहले से ही मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का विरोध कर रही है क्योंकि इससे ज्यादा फायदा गुजरात को होगा. बता दें, गुजरात में मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना पर काम जारी है. सीएम ठाकरे ने यह बयान मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम दिवस कार्यक्रम के दौरान दिया. वहीं, इसके बाद यह चर्चा फिर से शुरू हो गई कि क्या महाराष्ट्र को अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन की जरूरत है?

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास के लिए बुलेट ट्रेनों को महत्वपूर्ण शहरों से जोड़ा जाए, इसलिए मुंबई-नागपुर बुलेट ट्रेन परियोजना को महाराष्ट्र सरकार समर्थन कर रही है. जानकारी के मुताबिक मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के लिए महाराष्ट्र और गुजरात सरकार 5-5 हजार करोड़ रुपये देगी.

केंद्र की इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर शिवसेना ने कहा कि इस परियोजना से महाराष्ट्र को ज्यादा कुछ नहीं मिलेगा. बुलेट ट्रेन रूट पर कुल बारह स्टेशन होंगे. मुंबई, ठाणे, विरार और बोईसर के अलावा अन्य आठ स्टेशन गुजरात में होंगे. इसके अलावा शिवसेना के कुछ नेताओं ने यहां तक कहा कि मुंबई को अहमदाबाद से जोड़ने से व्यापार क्षेत्र में समृद्धि नहीं आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details