चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री से कहा कि राज्य को उसकी जनसंख्या के अनुपात में कोविड-19 रोधी टीके की पर्याप्त खुराक नहीं मिली है जिससे टीके की कमी हो गई है. इसके साथ ही स्टालिन ने टीके की एक करोड़ खुराक की मांग की.
तमिलनाडु को आठ जुलाई 2021 तक, 18 से 44 आयु वर्ग के लिए केंद्र से टीके की 29,18,110 खुराक और 45 वर्ष की आयु से अधिक के लाभार्थियों के लिए 1,30,08,440 खुराक मिल चुकी है. स्टालिन ने मोदी को लिखे पत्र में कहा कि टीके की कमी होने के कारण तमिलनाडु में टीके की मांग पूरी नहीं हो पा रही है.
उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के प्रति लोगों की हिचक को दूर करने का मेरी सरकार का प्रयास अब जन आंदोलन बन चुका है और यह पूरी तरह से टीके उपलब्धि पर निर्भर है.