दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीलंकाई तमिलों को नई सुबह मुहैया कराएगी सरकार : सीएम स्टालिन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने विधानसभा में अवगत कराया कि वे स्वयं पीड़ित (श्रीलंकाई) तमिलों का तमिलनाडु में आने की खबर से चिंतित हैं. इसके साथ ही मैंने दिल्ली स्थित अपने अधिकारियों को संबंधित केंद्रीय मंत्रालय और केंद्रीय अधिकारियों से संपर्क करने का निर्देश दिया है. साथ ही आश्वस्त किया कि तमिलनाडु सरकार श्रीलंकाई तमिलों के लिए एक नई सुबह सुनिश्चित करने का पुरजोर प्रयास करेगी.’’

सीएम स्टालिन सदन में
सीएम स्टालिन सदन में

By

Published : Mar 25, 2022, 11:26 AM IST

Updated : Mar 25, 2022, 1:38 PM IST

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा है कि श्रीलंकाई तमिलों की दुर्दशा का समाधान निकाला जाएगा. तमिलनाडु सरकार उनकी समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार के संपर्क में है. श्रीलंका में चल रहे आर्थिक संकट के कारण श्रीलंका से तमिलनाडु आने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. विधानसभा में बजट पर चल रही चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए, सीएम ने कहा कि उन्होंने श्रीलंकाई तमिलों की समस्याओं और उनको तमिलनाडु तक पहुंचने में हो रही कठिनाइयों की खबर पढ़ी और देखी भी है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि तमिलनाडु सरकार उनको यथोचित सुरक्षा और राहत मुहैया कराएगी.

मुख्यमंत्री स्टालिन ने सदन में कहा कि इस मुद्दे को कानूनी रूप से कैसे संभालना है, इसको लेकर राज्य सरकार केंद्र के संपर्क में है. श्रीलंकाई नागरिकों के संकटग्रस्त श्रीलंका से भागने और तमिलनाडु के तटों पर बड़ी संख्या में पहुंचने संबंधी मीडिया की खबरों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने इस मुद्दे का समाधान ढूंढ़ने के लिए दिल्ली स्थित राज्य सरकार के अधिकारियों को केंद्र सरकार से संपर्क करने के लिए कहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि तमिलनाडु सरकार श्रीलंकाई तमिलों के लिए एक नई सुबह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी.

यह भी पढ़ें-श्रीलंका में आर्थिक संकट, श्रीलंकाई तमिलों ने धनुषकोडी में ली शरण

Last Updated : Mar 25, 2022, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details