नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधान दिल्ली (National Capital Delhi) में द्रमुक कार्यालय के उद्घाटन समारोह (DMK Office Inauguration Ceremony) में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला सहित तृणमूल कांग्रेस, तेलुगू देशम पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, बीजू जनता दल और शिरोमणि अकाली दल के नेता शामिल हुए.
द्रमुक कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के प्रमुख एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और सोनिया गांधी ने फीता काटकर किया. तमिलनाडु में कांग्रेस और द्रमुक का गठबंधन है. इस कार्यक्रम में सांसद महुआ मोइत्रा ने तृणमूल कांग्रेस, राममोहन नायडू ने तेदेपा, डी राजा ने भाकपा, अमर पटनायक ने बीजद और हरसिमरत कौर बादल ने अकाली दल का प्रतिनिधित्व किया. तमिलनाडु सरकार के कई मंत्री और द्रमुक के सांसद तथा स्टालिन के पुत्र उदयनिधि स्टालिन भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.