दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : सीएम ने बारिश प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे का किया एलान - कन्याकुमारी में भारी बारिश

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने दक्षिणी तटीय जिले कन्याकुमारी में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त झोपड़ियों को 4,100 रुपये और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त झोपड़ियों के लिए 5,000 रुपये का मुआवजा देना का एलान किया है.

सीएम
सीएम

By

Published : May 30, 2021, 3:46 AM IST

चेन्नई :तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने दक्षिणी तटीय जिले कन्याकुमारी में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान के लोगों और किसानों को मुआवजे की घोषणा की है.

उन्होंने कहा कि आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त झोपड़ियों के लिए 4,100 रुपये और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त झोपड़ियों के लिए 5,000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

उन्होंने वर्षा सिंचित और सिंचित धान की फसल के लिए 20,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की इनपुट राहत की भी घोषणा की. लगभग दस हजार रुपये प्रति हेक्टेयर उन किसानों को दिए जाएंगे, जिनकी बारानी क्षेत्रों में फसल क्षतिग्रस्त हो गई थी, जबकि नुकसान के लिए 25 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की राहत दी जाएगी.

एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारी बारिश ने हाल ही में जिले को बुरी तरह प्रभावित किया है, इसके अलावा खड़ी फसल को भी प्रभावित किया है. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लगभग 238 झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.

पढ़ें - हिज्ब-उत-तहरीर मामला : एनआईए ने आईएस संचालक के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

लगभग 35 हेक्टेयर में धान और बागवानी की फसल सहित अन्य फसलें क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि 373 हेक्टेयर में उगाई गई फसल जलमग्न हो गई. बाढ़ से विस्थापित हुए कुल 767 लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details