चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि न्यूट्रिनो ऑब्जरवेटरी (Neutrino Observatory) तथा कुडनकुलम परमाणु संयंत्र (Koodankulam Nuclear Plant) समेत विभिन्न परियोजनाओं के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों के विरुद्ध अन्नाद्रमुक के शासनकाल के दौरान पुलिस में दर्ज किये गए मामले वापस लिए जाएंगे.
उन्होंने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि उत्तरी तमिलनाडु में बड़े उद्योग लगाए जाएंगे, जिससे 22 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
स्टालिन ने कहा कि उन्हें दृढ़ विश्वास है कि युवा पुरुषों और महिलाओं के लिए उपयुक्त रोजगार के अवसर उनके और तमिल समाज के विकास की नींव हैं. उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए और पहले चरण में इस तरह की परियोजनाएं पिछड़े हुए उत्तरी क्षेत्रों के चेय्यर और तिंडीवनम में शुरू की जाएंगी.