दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

न्यूट्रिनो प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज केस वापस होंगे : स्टॉलिन - tamilnadu

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि न्यूट्रिनो ऑब्जरवेटरी (Neutrino Observatory) और कूडनकुलम परमाणु संयंत्र (Koodankulam Nuclear Plant) परियोजनाओं के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों के विरुद्ध अन्नाद्रमुक के शासनकाल के दौरान पुलिस में दर्ज किये गए मामले वापस लिए जाएंगे.

एम के स्टालिन
एम के स्टालिन

By

Published : Jun 24, 2021, 7:46 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 8:24 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि न्यूट्रिनो ऑब्जरवेटरी (Neutrino Observatory) तथा कुडनकुलम परमाणु संयंत्र (Koodankulam Nuclear Plant) समेत विभिन्न परियोजनाओं के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों के विरुद्ध अन्नाद्रमुक के शासनकाल के दौरान पुलिस में दर्ज किये गए मामले वापस लिए जाएंगे.

उन्होंने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि उत्तरी तमिलनाडु में बड़े उद्योग लगाए जाएंगे, जिससे 22 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

स्टालिन ने कहा कि उन्हें दृढ़ विश्वास है कि युवा पुरुषों और महिलाओं के लिए उपयुक्त रोजगार के अवसर उनके और तमिल समाज के विकास की नींव हैं. उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए और पहले चरण में इस तरह की परियोजनाएं पिछड़े हुए उत्तरी क्षेत्रों के चेय्यर और तिंडीवनम में शुरू की जाएंगी.

पढ़ें -महाराष्ट्र भाजपा ने अजित पवार और अनिल परब के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की

उन्होंने कई घोषणाएं करते हुए कहा कि कोविड के बाद की जटिलताओं को दूर करने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ सरकारी मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में पोस्ट कोविड ​​क्लिनिक स्थापित किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा सलेम-चेन्नई एक्सप्रेसवे, कुडनकुलम परमाणु संयंत्र, मीथेन अन्वेषण-निष्कर्षण और न्यूट्रिनो वेधशाला परियोजनाओं के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने वाले लोगों के विरुद्ध पिछली अन्नाद्रमुक सरकार के दौरान दर्ज किये गए सभी पुलिस मामले वापस ले लिए जाएंगे.

स्टालिन ने कहा कि इसी तरह मीडिया, तीन कृषि कानूनों और नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध करने वालों के खिलाफ दर्ज मामले भी खत्म किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि तूतीकोरिन में वेदांत की स्टरलाइट इकाई के खिलाफ हुए विरोध के संबंध में दर्ज मामलों को पहले ही वापस लिया जा चुका है.

Last Updated : Jun 24, 2021, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details