दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम : सोनोवाल ने दी आत्मसमर्पण किए एनडीएफबी कैडरों को आर्थिक मदद

गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में पिछले साल नई दिल्ली में 27 जनवरी को केंद्र सरकार के साथ बोडो शांति समझौते पर हस्ताक्षर के बाद, पिछले साल 30 जनवरी को चार एनडीएफबी गुटों के 1,615 कैडरों ने अपने हथियार डाल दिए थे.

cm sonowal distributes financial aid
सीएम सोनोवाल ने दी 4-4 लाख की मदद

By

Published : Jan 20, 2021, 9:26 AM IST

Updated : Jan 20, 2021, 10:01 AM IST

गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के 1279 आत्मसमर्पण करने वाले कैडरों को चार-चार लाख की सहायता राशि प्रदान की. गौहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री सोनोवाल ने राज्य में शांति और प्रगति सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय मुख्यधारा में शामिल होने वाले पूर्व युद्धरत लोगों की सराहना की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि शांति के बिना, राज्य और लोक कल्याण के सर्वांगीण विकास के लिए कोई काम नहीं किया जा सकता. असम के पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत और अन्य वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

पढ़ें:असम विधानसभा चुनाव : पांच दलों के साथ मिलकर मैदान में उतरेगी कांग्रेस

गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में पिछले साल नई दिल्ली में 27 जनवरी को केंद्र सरकार के साथ बोडो शांति समझौते पर हस्ताक्षर के बाद, पिछले साल 30 जनवरी को चार एनडीएफबी गुटों के 1,615 कैडरों ने अपने हथियार डाल दिए थे.

Last Updated : Jan 20, 2021, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details