दिल्ली

delhi

जानिए सोनोवाल क्यों बोले- जनता कर रही उत्सुकता से प्रतीक्षा

By

Published : Mar 8, 2021, 9:17 PM IST

असम विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बिसात बिछ चुकी है. राज्य की 126 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होने हैं.

cm sonowal comments on bjp govt in assam
सीएम ने दिया बड़ा बयान

गुवाहाटी:असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को दावा किया प्रदेश के 126 विधानसभा सीटों वाली विधानसभा में 100 से अधिक सीटों के साथ प्रदेश की जनता भाजपा की अगुवाई वाली सरकार को फिर से सत्ता में लाने के लिये 'उत्सुकता से प्रतीक्षा' कर रही है. सोनोवाल ने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश में किये गये विकास कार्यों के दम पर असम को देश के सबसे अच्छे राज्यों में से एक बनाने के लिए लोगों से एक बार फिर भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार को मौका देने की मांग कर रही है .

मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि असम की जनता के पास बेहतर काम करने वाली सरकार है. हमारी सरकार के विकास कार्यों से वे बेहद प्रसन्न हैं. उन्हें इस बात की जानकारी है कि केवल भाजपा की अगुवाई वाली राजग सरकार ही विकास, शांति और सुरक्षा दे सकती है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के दौरान पिछले पांच सालों में इन प्रतिबद्धताओं को पूरा किया गया है. यही कारण है कि यहां के लोग बेसब्री से मतदान के दिन का इंतजार कर रहे हैं.

पढ़ें:असम के पूर्व सीएम महंत को टिकट ना मिलने की यह है वजह

असम विधानसभा चुनाव को लेकर सोनोवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्टाचारमुक्त, प्रदूषणमुक्त, आतंकवादमुक्त और और विकसित असम का वादा किया है. उन्होंने कहा कि इन सभी मोर्चों में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार के 'ईमानदार प्रयासों' के कारण लोगों को वादा पूर्ति का आश्वासन मिला है. प्रदेश के 126 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिये तीन चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण में 47 सीटों के लिये 27 मार्च को मतदान होगा. दूसरे और तीसरे चरण का मतदान एक और छह अप्रैल को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details