गुवाहाटी:असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को दावा किया प्रदेश के 126 विधानसभा सीटों वाली विधानसभा में 100 से अधिक सीटों के साथ प्रदेश की जनता भाजपा की अगुवाई वाली सरकार को फिर से सत्ता में लाने के लिये 'उत्सुकता से प्रतीक्षा' कर रही है. सोनोवाल ने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश में किये गये विकास कार्यों के दम पर असम को देश के सबसे अच्छे राज्यों में से एक बनाने के लिए लोगों से एक बार फिर भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार को मौका देने की मांग कर रही है .
मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि असम की जनता के पास बेहतर काम करने वाली सरकार है. हमारी सरकार के विकास कार्यों से वे बेहद प्रसन्न हैं. उन्हें इस बात की जानकारी है कि केवल भाजपा की अगुवाई वाली राजग सरकार ही विकास, शांति और सुरक्षा दे सकती है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के दौरान पिछले पांच सालों में इन प्रतिबद्धताओं को पूरा किया गया है. यही कारण है कि यहां के लोग बेसब्री से मतदान के दिन का इंतजार कर रहे हैं.