बेंगलुरु:कर्नाटक की कांग्रेस सरकार 11 जून को पांच गारंटियों में से एक शक्ति योजना लॉन्च करने जा रही है. इस योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा करने का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया शक्ति योजना का शुभारंभ करेंगे. साथ ही बीएमटीसी कंडक्टर के रूप में महिला यात्रियों को प्रतीकात्मक रूप से मुफ्त बस टिकट देंगे. ऐसे में कांग्रेस ने योजना को यादगार बनाने के लिए अनोखे तरीके से लॉन्च करने का फैसला किया है.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया 11 जून को वह मैजेस्टिक से विधानसभा मार्ग (रूट नंबर 43) पर बीएमटीसी बस में कंडक्टर बनेंगे और महिलाओं को मुफ्त टिकट जारी करेंगे. बाद में मुख्यमंत्री विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में शक्ति योजना का शुभारंभ करेंगे. इसी दिन मंत्री द्वारा जिलों में एक साथ शक्ति योजना का शुभारंभ किया जायेगा. कांग्रेस सरकार ने पांच गारंटी योजनाओं में से मुफ्त यात्रा शक्ति योजना शुरू की है और राज्य के लोगों का ध्यान आकर्षित करने का निर्णय लिया है.