दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिवमोगा में सांप्रदायिक पर बोलें सीएम सिद्धारमैया ' ऐसी गतिविधियों को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त' - सीएम सिद्धारमैया

शिवमोगा में सांप्रदायिक तनाव के बाद धारा 144 लागू हो गया है, पुलिस घटनास्थल पर गश्त कर रही है. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने भी उपद्रवियों को लेकर बड़ी चेतावनी दे दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2023, 3:31 PM IST

Updated : Oct 2, 2023, 8:00 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के शिवमोगा में सांप्रदायिक तनाव के बाद प्रशासन में रागी गुड्डा इलाके में लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है, CRPC की धारा 144 भी इलाके में लागू कर दिया गया है. बता दें कि रविवार की रात ईद उल मिलाद के जुलूस पर पर पथराव के बाद शिवमोगा में हिंसा भड़क गई थी. कुछ शरारती तत्वों ने ईद उल मिलाद के जुलूस पर पथराव कर दिया था. जिसके बाद प्रशासन उस इलके में चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद है.

इस बीच इस घटना पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया का बयान सामने आया है. शिवमोगा में सांप्रदायिक तनाव पर सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि 'ईद उल मिलाद के जुलूस पर कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया. इन उपद्रवियों की पहचान वीडियो फुटेज के जरिए की जा रही है. अभी तक इस मामले में 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, आरोपियों ने पुलिस पर भी पथराव किया, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है. ईद मिलाद जुलूस के दौरान अचानक उपद्रवियों के समूह ने पथराव कर दिया. जिसके कारण कुछ घरों और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है'.

पढ़े: दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध आतंकी शाहनवाज को किया गिरफ्तार, NIA ने रखा था तीन लाख का इनाम

वहीं, शिवमोगा के SP जीके मिथुन कुमार ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और अफवाहों से बचने की भी अपील की है. इस घटना में कई पुलिसकर्मियों को भी गंभीर चोटें लगी हैं. कुछ गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. जिन लोगों का नुकसान हुआ है, पुलिस ने उनसे अपील है कि वे थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाएं. पुलिस वीडियो जगह-जगह लगी CCTV वीडियो क्लिप की जांच भी कर रही है. जो वीडियो सामने आ रहे हैं, उनके आधार पर उपद्रवियों को अरेस्ट किया जा रहा है.

बता दें कि शिवमोगा एक संवेदनशील शहर है. यहां पर गणेश उत्सव और ईद मिलाद को लेकर पुलिस विभाग पिछले 15 दिनों से हाई अलर्ट पर है.

Last Updated : Oct 2, 2023, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details