बेंगलुरु:कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Chief Minister Siddaramaiah) ने रविवार को ‘शक्ति योजना’ की शुरुआत की. इस योजना के तहत राज्य की महिलाएं और छात्राएं बसों में मुफ्त सवारी कर सकेंगी. मुख्यमंत्री ने विधान सौध से शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पांच महिलाओं को प्रतीकात्मक रूप से शक्ति कार्ड जारी किया. समारोह में उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (Deputy Chief Minister D K Shivakumar), परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी (Transport Minister Ramalinga Reddy) उपस्थित थे.
इस दौरान बताया गया कि महिलाएं सेवा सिंधु के सरकारी पोर्टल पर पंजीकरण कराकर शक्ति स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन कर सकती हैं. बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने हाल में हुए राज्य विधानसभा चुनाव से पहले वादा किया था कि वह सत्ता में आने के बाद पांच 'गारंटी' लागू करेगी, जिनमें सार्वजनिक बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा (शक्ति योजना) भी शामिल है.
अधिकारियों ने कहा कि इस मुफ्त यात्रा सेवा से हर दिन 41.8 लाख से अधिक महिला यात्रियों को लाभ होगा और राज्य के खजाने पर सालाना 4,051.56 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मुख्यमंत्री ने सभी जिला प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने जिले में योजना का शुभारंभ करें और विधायक अपने-अपने क्षेत्र में इस योजना का शुभारंभ करें. सरकार ने कहा कि यह योजना गरीब और निम्न मध्यम वर्ग की कामकाजी महिलाओं के यात्रा खर्च को कम करेगी और चूंकि बचत का उपयोग घरेलू खर्चों के लिए किया जा सकता है. इस योजना ने महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान ला दी है.