बीजेपी सरकार ने वादा कर के नहीं दी नौकरी, सिद्धारमैया ने तेजाब पीड़िता की गुहार सुनते ही दी नौकरी - कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने तेजाब हमले की पीड़िता को अपने आवास पर जन शिकायतों की सुनवाई के दौरान व्यथा सुनने के बाद तुरंत नौकरी देने का वादा किया.
Etv Bharat
By
Published : Jun 30, 2023, 7:34 PM IST
बेंगलुरु: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुकी एसिड अटैक पीड़िता को अपने मंत्रालय में नौकरी देने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को अपने आवास पर जनता की गुहार सुन रहे मुख्यमंत्री ने पीड़िता की गुहार सुनने के बाद मौके पर ही रोजगार देने का वादा किया.
28 अप्रैल 2022 को एसिड अटैक की शिकार पीड़िता एम.कॉम ग्रेजुएट है. वह अपने पिता और मां के साथ जनता दर्शन में आई और मुख्यमंत्री से बोली कि पिछली सरकार में हमने मुख्यमंत्री बोम्मई से भी रोजगार के लिए गुहार लगाई थी और उन्होंने कहा, सीएम ने वादा किया था, लेकिन नौकरी नहीं दी गई. रिपोर्ट मिलने पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उसे अपने मंत्रालय में अनुबंध के आधार पर नौकरी देने का निर्देश दिया. 28 अप्रैल, 2022 को एसिड अटैक की घटना हुई थी. एसिड अटैक को लेकर बेंगलुरु के कामाक्षीपाल्या पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था.
सिद्धारमैया का ट्वीट:मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस बारे में ट्वीट किया है, ''पिछले साल एक मनचले द्वारा एसिड अटैक से पीड़ित एक युवती आज मुझसे मिली और अपना दर्द बयां किया. कठिनाइयों के बावजूद जीवन के प्रति उसका मजबूत उत्साह देखकर मैं आश्चर्यचकित रह गया.'' मैंने उपस्थित अधिकारियों को उन्हें मुख्यमंत्री के मंत्रालय में अनुबंध के आधार पर नौकरी देने का निर्देश दिया है. उन्होंने लिखा है, ''मेरा मानना है कि सत्ता लोगों की दुर्दशा को झेलने का एक अवसर है.''
पिछले साल पुलिस ने इस मामले में आरोपी को ढूंढ निकाला और पता चला कि आरोपी स्वामीजी के भेष में तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई आश्रम में छिपा हुआ था. बाद में, उन्होंने खुद को भक्तों के रूप में प्रसतुत किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी नागेश बेंगलुरु जेल में है. पीड़िता का इलाज चल रहा है और वह ठीक हो रही है. इलाज के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी मदद की गई.