दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Himachal tourists Rescue: हिमाचल में रेस्क्यू ऑपरेशन कम्पलीट, 70,000 सैलानी सुरक्षित निकाले गए: CM सुक्खू - हिमाचल 70 हजार सैलानियों का रेस्क्यू

हिमाचल में आई आपदा में फंसे सभी लोगों और पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. सीएम सुखविंदर सिंह ने जानकारी दी कि हिमाचल में फंसे 70 हजार सैलानियों को सुरक्षित निकालकर उन्हें उनके घरों को रवाना कर दिया गया है. इसके साथ ही हिमाचल में रेस्क्यू ऑपरेशन कम्पलीट हो गया. पढ़िए पूरी खबर...(CM Shuku On Rescue Operation)(Himachal tourists rescue operation complete)

CM Shuku On Rescue Operation
70,000 सैलानी सुरक्षित निकाले गए

By

Published : Jul 15, 2023, 2:10 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 3:07 PM IST

70,000 सैलानी सुरक्षित निकाले गए

शिमला:हिमाचलप्रदेश में भारी बारिश के कारण आई आपदा में फंसे लोगों और पर्यटकों को निकालने का रेस्क्यू अभियान पूरा हो गया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि प्रसासन ने लगभग 70 हजार पर्यटकों को सुरक्षित निकाल कर उनको अपने घर रवाना कर दिया है. अब लगभग 500 पर्यटक ही हिमाचल प्रदेश में स्वेच्छा से रुके हुए है. उन्हें खाने पीने और अन्य जरूरी चीजों उपलब्ध करवाई जा रही हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा सभी पर्यटकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़े पैमाने पर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बचाव कार्य आरंभ किए गए और इनको सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश से लगभग 15,000 गाड़ियों को सुरक्षित वापस भेजा गया है. 80 प्रतिशत आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी और मोबाइल सेवाओं को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा बचे हुए क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न एजेंसियों, एनडीआरएफ, सेना आदि द्वारा इस आपदा में राहत एवं बचाव कार्यों को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए उनके प्रयासों की प्रशंसा भी की.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा आपदा बहुत बड़ी है और बाढ़ से राज्य में लगभग ₹8000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है. राज्य के लोग इसका मजबूती के साथ सामना कर रहे हैं. राज्य सरकार पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है. उन्होंने आग्रह किया कि केंद्र सरकार को भी राज्य सरकार की उदारता के साथ मदद करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:Himachal Disaster Relief Fund: हिमाचल में आपदा कोष का गठन, सीएम सुक्खू ने की सभी से सहयोग की अपील

Last Updated : Jul 15, 2023, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details