दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईश्वरप्पा को तुरंत बर्खास्त करें कर्नाटक के मुख्यमंत्री : डीके शिवकुमार - अध्यक्ष डीके शिवकुमार

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा अब भी एक स्थायी प्रशासन चलाने का दावा करते हैं तो उन्हें ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए.

ईश्वरप्पा को  बर्खास्त
ईश्वरप्पा को बर्खास्त

By

Published : Apr 3, 2021, 4:04 PM IST

बेंगलुरु : कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा अब भी एक स्थायी प्रशासन चलाने का दावा करते हैं तो उन्हें ग्रामीण विकास मंत्री के एस ईश्वरप्पा को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए.

उन्होंने केरल में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए जाते वक्त मंगलुरु हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में यह टिप्पणी की.

शिवकुमार ने कहा कि यह गंभीर मामला है कि येदियुरप्पा मंत्रिमंडल के एक मंत्री ने राज्यपाल से मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत की है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री फौरन उन्हें बर्खास्त करें या ईश्वरप्पा को खुद से ही इस्तीफा दे देना चाहिए. ईश्वरप्पा ने बुधवार को राज्यपाल से मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के खिलाफ शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि वह उनके विभाग के मामले में सीधे हस्तक्षेप कर रहे हैं.

केपीसीसी प्रमुख ने कहा कि अगर ईश्वरप्पा ने मुख्यमंत्री में विश्वास न रहने के बारे में पार्टी नेतृत्व को लिखा होता तो यह उनका आंतरिक मामला माना जा सकता था, लेकिन उन्होंने राज्य के संवैधानिक प्रमुख को पत्र लिखा है. शिवकुमार ने आरोप लगाया कि राज्य में प्रशासन चरमरा गया है.

पढ़ें : कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरू शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन की घोषणा की

उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए जारी दिशा-निर्देशों में तर्क नहीं है और वे व्यावहारिक नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details