दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश ही नहीं मैं यूपी के बच्चों का भी मामा: सीएम शिवराज चौहान - मऊ में शिवराज

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Madhyapradesh CM Shivraj Singh Chauhan ) ने मऊ जिले की घोसी विधानसभा में चुनावी (UP Assembly Election 2022) जनसभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने सपा पर जमकर निशाना साधा.

Madhyapradesh CM Shivraj Singh Chauhan
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Feb 27, 2022, 10:14 PM IST

मऊ:मऊ की घोसी विधानसभा (UP Assembly Election 2022) क्षेत्र में रविवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhyapradesh CM Shivraj Singh Chauhan) ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए भाजपा प्रत्याशी (Bhartiya Janta Party) के समर्थन में आवाज बुलंद की. कार्यक्रम में एक घंटे की देरी से पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश के बच्चे मुझे मामा कहकर पुकारते हैं. वह यहां के बच्चों के भी मामा हैं.

पढ़ें: होली-दीपावली पर मुफ्त सिलेंडर, दो करोड़ नवजवानों को लैपटाॅप और किसानों को मिलेगी मुफ्त बिजली : राजनाथ सिंह
उन्होंने आगे कहा मोदी ने कोरोना काल में वैक्सीन बनवाया और बबुआ ने चोरी से जाकर रात के अंधेरे में वैक्सीन लगवा ली. लोगों को कहता रहा कि बीजेपी का वैक्सीन है. योगी की सरकार में अपराधी बिलों में नहीं बल्कि जेल में हैं और डरे हुए हैं. लेकिन, सपा के शासन में जनता का खून पीते और आतंक फैलाते थे. जो गुंडे अखिलेश सरकार में खिलखिलाते थे. वे योगी सरकार में जेलों में बिलबिला रहे हैं. विपक्ष कह रहा है कि योगी और मोदी का परिवार नहीं है. अरे जिसका पूरा देश और प्रदेश परिवार हो. उससे ज्यादा दूसरे के सुख-दुख को कौन समझ सकेगा.

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोसी विधानसभा में सपा पर जमकर निशाना साधा.

पढ़ें:UP Assembly Election: पोलिंग बूथ से 10 मीटर दूरी पर विस्फोट, 1 की मौत, 1 घायल
यूक्रेन से भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने मिशन गंगा चलाया है. जिससे युद्ध क्षेत्र से देश के बच्चों को सुरक्षित लाया जा सके, वही कोरोना महामारी काल में मिशन वंदेमातरम चलाक लोगों को विदेशों से लाकर उनके घरों तक पहुंचाया. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की औरंगजेब से तुलना करते हुए कहा कि जिस तरह से औरंगजेब ने अपने पिता को जेल में कैद कर शासन हथिया लिया था, उसी प्रकार से अखिलेश ने अपने पिता को कुर्सी से उतार कर घर में कैद कर पार्टी और कुर्सी पर कब्जा कर लिया है. अखिलेश की समाजवादी के, स से सांप्रदायिकता, मा से माफिया राज, ज से जातिवाद इन तीनों से जनता परेशान थी. जिसे योगी आदित्यनाथ ने खत्म किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details