दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: यूथ पॉलिसी पर रॉकस्टार दर्शन रावल की मदद लेंगे CM शिवराज, संगीत से जुड़े युवाओं को फेलोशिप - फिर साधा कमलनाथ पर निशाना

म्यूजिकल रियलिटी शो से लाइम लाइट में आये रॉकस्टार दर्शन रावल अब शिवराज सरकार के साथ काम करने जा रहे. दर्शन रावल के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यूथ पॉलिसी पर चर्चा करेंगे. म्यूजिकल शो की तरह सरकार एमपी के कलाकारों के लिए टैलेंट सर्च प्रोग्राम बनाने जा रही है.

CM Shivraj youth policy
MP:यूथ पॉलिसी पर रॉकस्टार से दर्शन रावल की मदद लेंगे CM शिवराज

By

Published : Apr 15, 2023, 1:40 PM IST

MP:यूथ पॉलिसी पर रॉकस्टार से दर्शन रावल की मदद लेंगे CM शिवराज

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वह रॉकस्टार दर्शन रावल के साथ एमपी की यूथ पॉलिसी के बारे में बातचीत करने वाले हैं. इसके साथ ही मध्यप्रदेश के ऐसे बच्चे जो संगीत में रुचि रखते हैं और उन्हें प्लेटफार्म की जरूरत है, उन्हें मप्र में टैलेंट सर्च प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा. संस्कृति विभाग की मदद से गांवों और कस्बों के कलाकारों को अवसर मुहैया कराए जाएंगे.

कौन हैं दर्शन रावल:सीएम शिवराज ने कहा कि खास बात ये रहेगी कि गायन, लोक कलाओं, संगीत से जुड़े बच्चों को फैलोशिप दी जाएगी. इसके लिए सरकार सिंगर रॉकस्टार दर्शन रावल के साथ मिलकर काम करेगी. बता दें कि दर्शन रावल गायक, संगीतकार और गीतकार हैं. रावल ने हिंदी, गुजराती, पंजाबी और बंगाली सहित और भी भाषाओं में गीत गाए हैं. 2014 में स्टार प्लस म्यूजिक रियलिटी शो, इंडियाज रॉक स्टार में वह फर्स्ट रनर-अप रहे हैं.

फिर साधा कमलनाथ पर निशाना :मुख्यमंत्री शिवराज ने फिर एक बार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उनके पास हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर, दौलत-संपत्ति है. इसलिए वह कांग्रेस के नेता और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. यह बात कांग्रेस के लोग खुद कह रहे हैं. सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस अगर इस पैमाने पर अपना नेता तय करती है तो वह करती रहे. लेकिन लोकतंत्र में यह मापदंड लीडर का नहीं हो सकता. यदि कमलनाथ के पास दौलत है तो शिवराज सिंह के पास जनता है.

Also read: ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस नेताओं की दावेदारी पर तंज:वहीं, मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल को देखते हुए कांग्रेस को पत्र जारी करना पड़ा. जिसमें स्पष्ट किया गया कि फिलहाल कांग्रेस की तरफ से अभी कोई घोषित प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया गया है. जो लोग इस तरह खुद को दावेदार जताकर मैदान में हैं, उनके खिलाफ पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी. इस पत्र के बाद बीजेपी ने कांग्रेस की जमकर चुटकी ली. बीजेपी ने तंज कसते हुए कमलनाथ पर निशाना साधा और कहा कि एक तरफ कमलनाथ खुद को भावी मुख्यमंत्री बताते हैं तो दूसरे नेता मैदान में जाकर खुद को भावी कैंडिडेट बताते हैं. इसमें कांग्रेस नेताओं का क्या दोष है. जब कांग्रेस के बड़े नेता ऐसा कर रहे हैं तो उनकी देखादेखी चुनाव लड़ने वाले नेता भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details