हैदराबाद/भोपाल :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों से वैक्सीनेशन कराने का आग्रह किया. पीएम मोदी ने सभी लोगों से कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में वो वैक्सीनेशन जरूर लगवाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें. इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना टीकाकरण की रफ्तार को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने टीकाकरण को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा.
राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी ने ट्वीट किया 'बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात भी सुना दो!' अपने ट्वीट में उन्होंने टीकाकरण से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में ग्राफ के जरिए दिखाया गया है कि देश में रोजाना औसतन तीस-चालीस लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. बीच में एक- दो दिन वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़ता है और फिर वह नीचे आ जाता है. इस ट्वीट के कुछ ही देर बाद राहुल गांधी ने एक और ट्वीट किया, 'काम की बात सिर्फ़ एक- वैक्सीन की कमी ख़त्म करो! बाकी सब ध्यान भटकाने के बहाने हैं.'
राहुल बाबा शर्म करो : शिवराज सिंह
वहीं राहुल गांधी पर वार करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल बाबा शर्म करो वैक्सीन प्रधानमंत्री जी नहीं तो क्या आप लगवा रहे हो? उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाने का प्रण लिया और दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी क्या कर रहे हैं...वो भ्रम फैला रहे हैं. राहुल गांधी लोगों के बीच गलतफहमियां फैला रहे हैं और लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं. जबकि, पीएम ने दुलारिया के ग्रामीणों से बात की, उन्हें वैक्सीन लेने की सलाह दी और टीकाकरण के बारे में उनकी शंकाओं को दूर किया.