भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पनौती वाले बयान को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है. अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें राष्ट्रीय शर्म करार दे दिया है. सीएम शिवराज ने कहा कि 'राहुल गांधी जिस तरह देश की हार पर प्रसन्नता जता रहे हैं. उनका बयान देशद्रोह की सीमा में आता है.'
राहुल गांधी के बयान पर पलटवार क्या बोले शिवराज: सीएम शिवराज ने कहा कि 'राष्ट्रीय शर्म हैं राहुल गांधी. उन्होंने कहा कि मैं नहीं सोचता था कि वे मोदीजी के विरोध में विद्वेष से इतने भरे हैं कि उन्होंने देश की हार पर प्रसन्नता व्यक्त की है. सारी जनता की आंखों में आंसू थे और राहुल गांधी आनंद मना रहे थे कि मोदीजी गए हैं वहां तो हार गए.' सीएम शिवराज ने उदाहरण देकर कहा कि 'जाको प्रभु दारुण दुख देही ताकि मति पहले हर ले ही. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का ये बयान देशद्रोह की सीमा में भी आता है.'
उन्होंने कहा 'देश का कितना बड़ा अहित हो जाए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करने का मौका मिल जाए. बुद्धिहीनता का इससे बड़ा कोई उदाहरण हो नहीं सकता. देश की जनता और राजस्थआन की जनता इसका जवाब देगी. राहुल गांधी को भी और कांग्रेस को भी.