दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP News: CM शिवराज सिंह ने संगीत सम्राट तानसेन के गांव का नाम बदला, जानिए किस नाम से जानी जाएगी जन्म स्थली - संगीत सम्राट तानसेन की जन्म स्थली का नाम बदला

ग्वालियर पहुंचे सीएम शिवराज ने एक बड़ी घोषणा करते हुए तानसेन की जन्म स्थली बेहट गांव का नाम बदलकर तानसेन नगर रख दिया है.

gwalior music emperor tansen birth place renamed
ग्वालियर संगीत सम्राट तानसेन जन्मस्थान का नाम बदला

By

Published : Jun 8, 2023, 8:48 PM IST

संगीत सम्राट तानसेन की जन्म स्थली का नाम बदला

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को ग्वालियर में एक बड़ी घोषणा की है. सीएम शिवराज संगीत सम्राट तानसेन की जन्म स्थली बेहट गांव गुरुवार को पहुंचे, यहां उन्होंने मंच से एक बड़ी घोषणा करते हुए बेहट गांव का नाम बदलकर तानसेन नगर रख दिया है. सीएम शिवराज ने मंच से कहा कि "तानसेन की जन्म स्थली बेहट गांव को तानसेन नगर के नाम से जाना जाएगा. नाम बदलने का प्रस्ताव भोपाल पहुंच कर दिया जाएगा."

तानसेन की जन्म स्थली का नाम बदला: ग्वालियर से 45 किलोमीटर दूर बेहट गांव संगीत सम्राट तानसेन की जन्म स्थली है. इसी बेहट गांव में तानसेन का जन्म हुआ और यहीं पर वह बकरी चराने के लिए जाते थे. इसके साथ ही बेहट गांव से ही उन्होंने संगीत सीखने की शुरुआत की थी. यह गांव काफी पिछड़ा इलाका माना जाता है, लेकिन यहां पर संगीत सम्राट तानसेन की जन्म स्थली को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. अभी हाल में ही सीएम शिवराज ने इसे पर्यटन स्थल में शामिल किया है. बेहट गांव में हर साल मध्य प्रदेश के सांस्कृतिक विभाग की तरफ से विश्व संगीत का आयोजन होता है. इस दौरान देश भर के तमाम संगीतकार यहां पर माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं.

बेहट गांव तानसेन के नाम से जाना जाएगा:सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "यह बेहट गांव पूरे विश्व में तानसेन के नाम से जाना जाता है क्योंकि यहां पर संगीत के महानायक तानसेन का जन्म हुआ था. यहीं पर उन्होंने संगीत सीखने की शिक्षा हासिल की थी. इसी वजह से इस गांव को विश्व पटल पर लाने के लिए नाम बदला जा रहा है. इस बेहट गांव का नाम अब तानसेन नगर के नाम से जाना जाएगा." इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कहा कि "बेहट गांव को और खूबसूरत बनाने के लिए जितने पैसे की जरूरत पड़ेगी उतना पैसा मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से दिया जाएगा. इसमें कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी."

पढ़ें ये खबरें...

सीएम शिवराज शादी में होंगे शामिल: सीएम शिवराज के ग्वालियर दौरे के दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री इमरती देवी सहित तमाम बीजेपी के बड़े नेता शामिल हुए. सीएम शिवराज सिंह चौहान शाम 4:00 बजे बेहट पहुंचे और कार्यक्रम के बाद भिंड जिले के लिए रवाना हो गए. भिंड के बाद वह मुरैना में एक शादी समारोह शामिल होने सीएम जाएंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details