कोलकाता/भोपाल:पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के प्रचार के लिए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कोलकाता पहुंचे हैं. उन्होंने कालीघाट मंदिर में मां काली के दर्शन किए. माता के दर्शन के बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात की. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मां के दर्शन करके जीवन धन्य हो गया है. काली माता की कृपा पूरे देश में बनी रहे. जहां तक चुनाव का सवाल है, पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है.
- 'बंगाल में परिवर्तन की लहर है'
मीडिया से बात करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि जहां तक चुनाव का सवाल है, पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है. टीएमसी की हिंसा, भ्रष्टाचार, कटमनी , अत्याचार, अन्याय और विशेषकर केंद्र सरकार की योजनाओं का ममता दीदी ने लाभ नहीं मिलने दिया. ममता दीदी से हम पूछना चाहते हैं कि अगर किसान सम्मान निधि के 6000 रुपए किसानों को मिल जाते तो ममता दीदी का क्या चला जाता? आयुष्मान भारत का लाभ दीदी ने लोगों को नहीं मिलने दिया.
- 'टीएमसी के लोग हड़प जाते हैं राशन'
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि बंगाल में गरीबों को मिलने वाला राशन भी टीएमसी के लोग हड़प जाते हैं. यहां आए तिरपाल भी लोगों को नहीं मिल पाता है.
- 'टीएमसी ने पवित्र भूमि को हिंसा की आग में झोंका'
सीएम शिवराज ने कहा कि बंगाल की भूमि देश की पवित्र भूमि है. यहां चिंतक, विचारक, दार्शनिक, क्रांतिवीर पश्चिम बंगाल की धरती पर जितने वीर हुए हैं, इस धरती के प्रति हृदय श्रद्धा से सचमुच में भर जाता है, लेकिन उसको हिंसा की आग में झोंक दिया है टीएमसी ने. पहले बर्बाद किया कांग्रेस और कम्युनिस्टों ने. बाद में तबाह किया टीएमसी ने. अब यहां परिवर्तन की लहर चल रही है.
बंगाल में आज BJP की परिवर्तन रैली में शामिल होंगे CM शिवराज
- '2 मई, दीदी गई, भाजपा आई'