अनूपपुर।सोमवार को सीएम शिवराज चौहान ने एमपी में गायों और अन्य पशुओं के लिए एंबुलेंस चलाए जाने की घोषणा की है. सीएम ने यह घोषणा नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में आचार्य श्री विद्यासागर जीवदया गौसेवा सम्मान पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान किया. इस दौरान सीएम ने पशुओं के लिए एंबुलेंस नंबर जारी किया. सीएम ने कहा कि पशु सेवा एंबुलेंस टोल फ्री नंबर 1962 एक महीने में सक्रिय हो जाएंगे. इससे पहले उत्तर प्रदेश में पशुओं के लिए वेटनरी एंबुलेंस सेवा शुरु की जा चुकी है. यूपी में वेटरनरी यूनिट एंबुलेंस सेवा डायल 1962 नंबर पर उपलब्ध है.
MP में गायों के लिए चलेगी एंबुलेंस, CM शिवराज का ऐलान, टोल फ्री नंबर भी हुआ जारी - एमपी पशु चिकित्सा एम्बुलेंस
यूपी की तरह अब एमपी में भी वेटरनरी एंबुलेंस चलेगी. सीएम शिवराज ने घोषणा करते हुए 1 महीनें के अंदर एंबुलेंस सेवा शुरू किए जाने की घोषणा की है. इसके लिए सीएम ने टोल फ्री नंबर जारी करते हुए कहा कि यह एक महीने में सक्रिय हो जाएगा.
वेटरनरी एंबुलेंस: अनूपपुर के अमरकंटक में आचार्य श्री विद्यासागर जीवदया गौसेवा सम्मान योजना पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान सीएम ने पशुओं के लिए एंबुलेंस नंबर जारी किया. सीएम शिवराज ने गौ माता और पशुओं के लिए मध्यप्रदेश में एंबुलेंस की व्यवस्था 1 महीने के अंदर चालू किए जानें की बात कही है. सीएम ने प्रदेश के सभी 407 ब्लाकों के लिए 407 एंबुलेंस चलाने की बात कही है. पशुपालन विभाग ने एम्बुलेंस में एक डॉक्टर, एक कम्पाउण्डर, एक ड्रायवर सहित कॉल-सेंटर के लिए 1238 लोगों की टीम बनाई है. एम्बुलेंस में सभी आवश्यक सुविधाएं रहेंगी.
गौसेवा के लिए लाखों का पुरस्कार: सीएम ने गौसेवा सम्मान पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में गौसेवा एवं गौ-संरक्षण के लिए 14 संस्थानों और 6 लोगों को 27 लाख 50 हजार रुपए के प्रोत्साहन राशि से का वितरण भी किया. एमपी में गौसेवा एवं गौ-संरक्षण, संवर्धन, बेसहरा गौ का रख-रखाव, उनके भरण-पोषण, सुरक्षा देने आदि कार्यों के लिए प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से आचार्य श्री विद्या सागर जीव दया सम्मान योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु लोगों और संस्थाओं को पुरस्कृत किया जाता है.
TAGGED:
mp veterinary ambulance