भोपाल।मध्य प्रदेशकेमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रानी कमलापति के अपमान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के बयान को लेकर कमलनाथ से लेकर सोनिया गांधी तक सवालों के बौछारें कर दी है. रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि "कांग्रेस को सिर्फ नेहरू गांधी खानदान के बारे में ही जानकारी है. भोपाल के छोटे और बड़े तालाब से आज भी रानी कमलापति की वीरता की आवाज सुनाई देती है, लेकिन कांग्रेस आदिवासी रानी का अपमान कर रही है."
कांग्रेस एक खानदान का जपती है नाम: नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने एक दिन पहले रानी कमलापति को लेकर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि "रानी कमलापति को कोई नहीं जानता, जिसका हमने कभी नाम ही नहीं सुना वो नाम बीजेपी ढूंढ-ढूंढ कर ला रही है." इसको लेकर भाजपा उन पर हमलावर हो गई है. अब गोविंद सिंह के बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वार करते हुए कहा कि "कांग्रेस सिर्फ एक खानदान का नाम जपती है. कांग्रेस के नेता भी रानी कमलापति का अपमान कर रहे हैं. इस मामले में सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए, यह प्रदेश की आदिवासी महिला का अपमान है. मैडम सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए कि क्या वह रानी कमलापति को जानती हैं या फिर कांग्रेस का यही दृष्टिकोण है? यह अपमान एक प्रतापी महिला का है, जिन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. इस अपमान को देश सहन नहीं करेगा. इसका जवाब मैडम सोनिया गांधी से लेकर कमलनाथ तक दें."