दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

27 साल बाद MP के शिवपुरी में फिर गूंजेगी बाघों की दहाड़, छोड़े जाएंगे 3 टाइगर

आज 10 मार्च को मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में एक बार फिर बाघों की दहाड़ गूंजेगी. दरअसल माधव नेशनल पार्क में 3 टाइगर आने वाले हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बाघों को पार्क में छोड़ेंगे. इसको लेकर मंत्री सिंधिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है. दरअसल आज 10 मार्च को दिवंगत माधव राव सिंधिया की जन्मजयंती है, इस मौके पर पार्क में 3 बाघ रिलीज किए जाएंगे.

cm shivraj scindia will release 3 tiger
बाघों की दहाड़

By

Published : Mar 10, 2023, 8:14 AM IST

Updated : Mar 10, 2023, 10:49 AM IST

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में स्थित माधव नेशनल पार्क में आज से फिर टाइगर की दहाड़ सुनाई देगी (3 Tiger release in Madhav National Park). सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज 3 बाघों को पार्क में छोड़ेंगे.यहां बांधवगढ़, सतपुड़ा और पन्ना टाइगर रिजर्व से तीन बाघों को लाया जा रहा है.माधव नेशनल पार्क में टाइगर को छोड़ने की सभी तैयारियां प्रशासन द्वारा पूर्ण कर ली गई है. 27 साल बाद एक बार फिर से माधव नेशनल पार्क में टाइगर की दहाड़ सुनाई देगी. बता दें कि माधव नेशनल पार्क में 1990- 91 तक टाइगर हुआ करते थे, आखिरी बार टाइगर 1996 में यहां नजर आया था.

पिता के सपने को बेटे ने किया साकार: शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में टाइगर को बसाने का सपना पूर्व केन्द्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया ने देखा था. इसके लिए उन्होंने उस समय भरकस प्रयास भी किए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई. पिता के सपने को उनके बेटे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज उनके जन्मदिन के मौके पर साकार करेंगे. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि उनके पिता माधवराव सिंधिया का वन्यप्राणियों से विशेष लगाव रहा था. उनका सपना था कि माधव नेशनल पार्क में टाइगर को बसाया जाए.

ऐतिहासिक दिन के बनें साक्षी: मंत्री सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा "बाघों का माधव नेशनल पार्क (मध्य प्रदेश) में पुनर्स्थापन, मेरे पूज्य पिताजी माधवराव सिंधिया के स्वप्न को साकार करेगा, इन प्रयासों को सफलता की ओर ले जाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का आभार. शिवपुरी और मध्य प्रदेश के लिए कल एक ऐतिहासिक दिन है, मैं समस्त प्रदेशवासियों को इसमें सहभागी बनने का आग्रह करता हूं. माधव नेशनल पार्क में बाघों का पुनर्स्थापन, मेरे पूज्य पिताजी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उनके सपनों को साकार करने के साक्षी बनें.

Also Read: संबंधित इन खबरों को भी पढ़ें

माधव नेशनल पार्क में टाइगर छोड़ेंगे CM: तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के स्टेट हेंगर से विशेष प्लेन के जरिए दोपहर 12 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. यहां से वह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ हेलीकॉप्टर के जरिए दोपहर 12:55 पर शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क के लिए रवाना होंगे.सीएम सहित सिंधिया दोपहर 01:25 मिनट पर माधव नेशनल पार्क में बनाए बाघों के बाड़े के हेलीपैड पर उतरेंगे. इसके बाद सीएम शिवराज सहित ज्योतिरादित्य सिंधिया 3 बाघों को बाड़े में छोड़ेंगे साथ ही टाइगर मित्रों से चर्चा भी करेंगे.

Last Updated : Mar 10, 2023, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details