दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Uttarakhand: CM धामी का 'किसान' अवतार, ट्रैक्टर से खेत जोतते नजर आए - ट्रैक्टर से खेत जोतते नजर आए

उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अनोखा अंदाज देखने को मिल जाता है, कभी मुख्यमंत्री सड़क किनारे चाय पीते नजर आते हैं तो कभी बच्चों को दुलार करते. टिहरी दौरे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का किसान अवतार देखने को मिला है.

Uttarakhand CM Tehri Visit
CM धामी का 'किसान' अवतार

By

Published : Feb 26, 2023, 8:56 AM IST

Updated : Feb 26, 2023, 9:49 AM IST

टिहरी में CM धामी का 'किसान' अवतार.

टिहरी: रविवार को टिहरी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एक बार फिर अनोखा अंदाज देखने को मिला. दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी के दौरे पर हैं. इस दौरान रविवार को टिहरी के तिवाड़ गांव (संभाग थुल्लाधार) में खेत जोतते नजर आए. सीएम धामी पावर वीडर से होमस्टे में खेतों की जुताई की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने गांव स्थित विभिन्न होमस्टे का निरीक्षण किया. मॉर्निंग वॉक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनके इलाके में चल रहे विकास योजनाओं का फीडबैक भी लिया.

इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ आमजन तक पहुंचे, इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. सरकार एवं आमजन के बीच परस्पर संवाद भी विकास में अपनी अहम सहभागिता निभाता है. गांव के विकास से ही उत्तराखंड का विकास संभव है.

इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी में 533 करोड़ रुपए की कुल 138 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया था. जिसमें 158 करोड़ रुपए के 45 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं 375 करोड़ रुपए के 93 योजनाओं का शिलान्यास शामिल था. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भा किया था और राज्य स्तरीय एलीट महिला एवं पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया था.

ये भी पढ़ें: CM Ki Chai: चंपावत में चाय की चुस्की लेते हुए नजर आए CM धामी, मॉर्निंग वॉक पर लोगों से की बात

इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की पहली किश्त के 1120 लाभर्थियों को कुल 06 करोड़ 72 लाख की धनराशि का डमी चेक प्रदान किया. यह धनराशि लाभर्थियों के खाते में डिजिटल माध्यम से दी गई. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर टिहरी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज को आईआईटी का दर्जा दिलाने की बात कही.

वहीं, इससे पहले चंपावत में सीएम पुष्कर सिंह धामी मॉर्निंग वॉक के दौरान सड़क किनारे चाय पीते भी नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनसे विकास योजनाओं का फीडबैक भी लिया था.

(इनपुट-ANI)

Last Updated : Feb 26, 2023, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details