टिहरी: रविवार को टिहरी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एक बार फिर अनोखा अंदाज देखने को मिला. दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी के दौरे पर हैं. इस दौरान रविवार को टिहरी के तिवाड़ गांव (संभाग थुल्लाधार) में खेत जोतते नजर आए. सीएम धामी पावर वीडर से होमस्टे में खेतों की जुताई की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने गांव स्थित विभिन्न होमस्टे का निरीक्षण किया. मॉर्निंग वॉक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनके इलाके में चल रहे विकास योजनाओं का फीडबैक भी लिया.
इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ आमजन तक पहुंचे, इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. सरकार एवं आमजन के बीच परस्पर संवाद भी विकास में अपनी अहम सहभागिता निभाता है. गांव के विकास से ही उत्तराखंड का विकास संभव है.
इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी में 533 करोड़ रुपए की कुल 138 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया था. जिसमें 158 करोड़ रुपए के 45 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं 375 करोड़ रुपए के 93 योजनाओं का शिलान्यास शामिल था. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भा किया था और राज्य स्तरीय एलीट महिला एवं पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया था.