देहरादून (उत्तराखंड):उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है. टनल के अंदर से और ऊपर से मशीनों के जरिए ड्रिल का कार्य किया जा रहा है. ताकि जल्द से जल्द सभी फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकाला जा सके. इसके अलावा सफलता पूर्वक 6 इंच व्यास का पाइप अंदर भेजा जा चुका है, जिसके जरिए पका हुआ भोजन भी मजदूरों को दिया जा रहा है. दूसरी तरफ सीएम धामी ने टनल हादसे से जुड़ी वजहों की जांच करने की बात कही है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि कई एजेंसियां, विशेषज्ञ, इंजीनियरों के साथ ही कई अधिकारी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. सभी की मेहनत से देर रात बड़ी सफलता मिली है. जिसके तहत 6 इंच व्यास का पाइप आरपार हो गया है. अभी तक सॉलिड फूड दिया जा रहा था. लेकिन अब लिक्विड बेस्ड फूड भी पाइप के जरिए मजदूरों के पास भेजा जा सकेगा. इसके साथ ही अन्य खाद्य सामग्री भी श्रमिकों को मिल सकेगी. ये एक बड़ी सफलता है. उन्होंने बताया कि मजदूरों को निकालने के लिए जो ऑप्शन हैं, उसमें से जो भी सबसे पहले सफल होगा, उससे मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा.
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी की टनल में फंसे मजदूरों के लिए फिर बनी है आलू-चने की खिचड़ी, रसोइया दिनेश ने बताया कैसे कर रहे तैयार