देहरादून (उत्तराखंड):मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व तमाम केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की. इसी कड़ी में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी भेंट की.
सीएम धामी ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात, प्रदेश में जल्द लागू हो सकता है UCC
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर काफी गहमागहमी बनी हुई है. इसी बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की. वहीं केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूसीसी को लागू करने में हम किसी भी तरह की देरी नहीं करेंगे, लेकिन कोई हड़बड़ी भी नहीं करेंगे.
वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली दौरे से प्रदेश में सियासत गर्म है. इसी क्रम में उन्होंने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की. चर्चा है कि सीएम धामी की केंद्रीय नेताओं से उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने को लेकर चर्चा हुई. वहीं प्रदेश के कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर भी मुख्यमंत्री धामी टॉप लीडरशिप से मुलाकात कर रहे हैं.बीती रोज सीएम धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पशुधन बीमा की अवशेष धनराशि अवमुक्त करने, सचल पशु चिकित्सा वाहन मुहैया कराने का आग्रह किया.
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री से शिष्टाचार के दौरान बाबा नीम करौली का चित्र और उत्तराखंड का बासमती चावल भेंट किया. मुलाकात के बाद सीएम धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देशन में उत्तराखंड लगातार विकास कर रहा है. प्रदेश की जीएसटी Era के बाद हिमाचल सहित औद्योगीकरण को बढ़ावा दिए जाने के लिए IDS की स्कीम लॉन्च की गयी थी, जिसके लाभार्थियों की कैपिटल सब्सिडी अवमुक्त नहीं की गयी है. उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि इस स्कीम को अगले 5 वर्षों के लिए फिर से लागू किया जाए.