रामनगर: भारत जी 20 सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. जिसको लेकर देश के कई हिस्सों में जी 20 बैठक हो रही है. वहीं, उत्तराखंड में भी तीन बैठक रखी गई है. रामनगर में आयोजित जी 20 बैठक को लेकर देश-विदेश से डेलीगेट्स आए हुए हैं. इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोसी रिवर व्यू लॉन के नमह रिजॉर्ट में जी 20 बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों से मुलाकात की. साथ ही बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में सीएम धामी शामिल हुए. इस दौरान रामनगर की स्थानीय जनता ने भी सीएम धामी का स्वागत किया.
उत्तराखंड के रामनगर में 28 मार्च से शुरू हुए जी 20 बैठक 30 मार्च तक चलेगी. इस दौरान आज 18 देशों के प्रतिनिधियों की राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस हुई. जिसमें प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर अजय कुमार सूद ने वैज्ञानिकों के साथ ब्रीफिंग की. उन्होंने बताया कॉन्फ्रेंस में चार मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. जिनमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य सहित अन्य मुद्दों पर बात की गई.
ये भी पढ़ें:बेरीनाग में बहुउदद्देशीय शिविर का आयोजन, उडियारी के ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमे का उठा मुद्दा