पणजी :गोवा की चुनावी राजनीति में वफादारी की कसम अब चुनावी मुद्दा बनता जा रही है. बीजेपी नेता प्रमोद सावंत ने राहुल गांधी के सामने कांग्रेस के उम्मीदवारों को पार्टी के प्रति वफादारी की शपथ लेने वालों उम्मीदवारों की चुटकी ली है. प्रमोद सावंत ने कहा कि कांग्रेस-गोवा फॉरवर्ड पार्टी के उम्मीदवारों को को बार-बार साबित करना होगा कि वे कांग्रेस के प्रति वफादार हैं.
कांग्रेस ने गोवा में राज्य विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले अपने उम्मीदवारों से एक शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कराए थे और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में उन्हें पार्टी के प्रति वफादारी की शपथ दिलाई थी. इससे पहले कांग्रेस अपने 36 कैंडिडेट को मंदिर, दरगाह और चर्च में ले जाकर कसम खिलाई थी कि वे निर्वाचित होने के बाद किसी भी हालत में पाला नहीं बदलेंगे. कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों को पणजी के महालक्ष्मी मंदिर, बाम्बोलिन के गिरिजाघर और बेटिम गांव की दरगाह में धर्म के हिसाब से शपथ दिलाई गई थी .