भुवनेश्वर :राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को चक्रवात यास से प्रभावित परिवारों के लिए सात दिन की राहत की घोषणा की. ओडिशा के तटीय क्षेत्राें में स्थित 128 गांव चक्रवात यास के चलते ज्वार-भाटा और बारिश के पानी से भरे हुए हैं.
पटनायक ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि चक्रवात से प्रभावित सभी प्रमुख सड़कों की मरम्मत की जाए और अगले 24 घंटों के भीतर प्रभावित जिलों में 80 प्रतिशत बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाए.
पटनायक ने चक्रवात के बाद बनी स्थिति की समीक्षा करने के बाद यह घोषणा की, जो अभी भी मयूरभंज जिले में सक्रिय है और इसके मध्यरात्रि तक राज्य से गुजर जाने की संभावना है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जलमग्न अधिकतर गांव बालासोर और भद्रक जिलों में हैं, जो चक्रवात से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पीके जेना ने कहा कि उन 128 गांवों के लोगों को सात दिनों तक पका हुआ भोजन या खाना पकाने की सामग्री और सूखा भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय पंचायत निकाय और ब्लॉक स्तर के अधिकारी इसकी व्यवस्था करेंगे. जेना ने कहा कि इन गांवों से सड़क संपर्क टूटा हुआ है क्योंकि इन्हें जोड़ने वाली सड़कों पर पानी अभी भी बह रहा है.