भोपाल। जबलपुर में ईसाई धर्मगुरू बिशप पीसी सिंह के घर EOW के छापे में करोडों की संपत्ति बरामद हुई थी. सीएम शिवराज सिंह ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. सीएम ने मामले की त्रिस्तरीय जांच किए जाने के निर्देश दिए हैं. मामले की जांच धर्मांतरण के इंगल से भी की जाएगी. इसके अलावा ट्रस्ट को लीज पर दी गई जमीनों के व्यवसायिक उपयोग, लीज नवीनीकरण में स्टांप ड्यूटी में टैक्स चोरी और धांधली किए जाने की भी जांच कराई जाएगी. पीसी सिंह द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायसिस के बिशप हैं. सिंह पर फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से कई संस्थाओं का प्रमुख बनने और पैसों का गबन करने की शिकायत मिली थी.
1.65 करोड नगद मिलने के बाद सतर्क हुई सरकार:ईओडब्ल्यू ने गुरूवार को जबलपुर स्थित बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इिंउया के बिशप चेयरमेन के घर और ऑफिस पर छापेमारे थे. छापे में करोड़ों की संपत्ति उजागर हुई है. पीसी सिंह के खिलाफ फादर हीरा नवल मसीह ने शिकायत की थी. शिकायत की जांच में पीसी सिंह के खिलाफ फर्जी तरीके से ट्रस्ट से जुड़ी संस्थाओं का दुरूपयोग करने, नाम परिवर्तन कर नई संस्थाओं का निर्माण करने, अवैधानिक कार्य करने की गड़बड़ियां मिली हैं. जांच में पता चला है कि संस्थाओं की लीज रिनुअल में गड़बड़ी कर करीब 7 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी की गई है. छापामार कार्रवाई में 17 संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज, 48 बैंक खाते, 1 करोड 65 लाख नगद राशि, 18 हजार 352 यूएस डॉलर, 118 पाउंड सहित 8 चार पहिया वाहन बरामद हुए हैं.