दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जींद के स्कूल में छात्राओं से यौन शोषण मामले में बोले हरियाणा के सीएम, इस तरह ही घटनाएं बर्दाश्त नहीं, जांच कमेटी के सामने 142 छात्राओं ने दर्ज करवाए बयान - यौन शोषण मामले में बोले सीएम मनोहर लाल खट्टर

CM on Jind Sexual Harassment : जींद के स्कूल में छात्राओं के साथ हुए यौन शौषण के मामले में सीएम ने सख्त तेवर दिखाए हैं. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं इस बीच जांच कमेटी के सामने 142 छात्राओं ने अपने बयान दर्ज करवाए हैं.

CM on Jind Sexual Harassment case Manohar lal Khattar Govt school Principal Arrest Haryana News
जींद मामले में सीएम के सख्त तेवर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2023, 3:40 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 3:47 PM IST

चंडीगढ़ :जींद के सरकारी स्कूल में छात्राओं के यौन शोषण के मामले में प्रदेश सरकार का सख्त रुख दिखाई दे रहा है. प्रदेश के मुखिया ने कहा है कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

सीएम के सख्त तेवर :जींद में स्कूली छात्राओं के साथ यौन शोषण मामले पर बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि इस मामले में आरोपी प्रिंसिपल की गिरफ्तारी कर ली गई है. छात्राओं के परिवार के लोगों से भी बात की गई है. सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि इस तरह की घटनाएं शर्मनाक है और ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर ऐसी कोई भी घटना आगे भी सामने आएगी तो मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने इस दौरान बोलते हुए कहा है कि सरकार ने 12 साल से कम उम्र की नाबालिग से रेप के मामले में फांसी की सज़ा के प्रावधान का कानून बनाया है. साथ ही सीएम ने कहा कि इस मामले में उनकी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष से बातचीत हुई है.

142 नाबालिग छात्राओं ने करवाया बयान दर्ज :सरकारी स्कूल में बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न मामले में सेक्सुअल हैरेसमेंट जांच कमेटी के सामने चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब तक स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ 142 नाबालिग छात्राओं ने बयान दर्ज करवाए हैं. छात्राओं ने अपने बयान में प्रिंसिपल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पहले इस मामले में 60 छात्राएं सामने आई थी, लेकिन जांच कमेटी के सामने अब ये आंकड़ा बढ़कर 142 हो गया है. जींद डीसी ने कहा है कि जांच और बयानों के आधार पर आरोपी प्रिंसिपल मामले में दोषी पाया गया है और जांच रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंप दी गई है. साथ ही इस मामले में कई विभागों की तरफ से जांच की जा रही है.

क्या था पूरा मामला ? :आपको बता दें कि जींद के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्राओं से अश्लील हरकत करने का आरोप लगा था. मामले में छात्राओं ने महिला आयोग, राष्ट्रपति सहित कई हस्तियों के नाम पत्र लिखा था. पांच पन्नों का पत्र 31 अगस्त 2023 को लिखा गया था. साथ ही छात्राओं ने DEO के सामने आप बीती सुनाई थी, जिसमें एक महिला टीचर पर प्रिंसिपल का साथ देने का भी आरोप लगाया था. जानकारी के मुताबिक पुलिस जल्द इस आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर सकती है. वहीं आरोपी प्रिंसिपल भी गिरफ्तार हो चुका है.

ये भी पढ़ें :संदीप सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली जूनियर कोच के खिलाफ चार्जशीट, जानिए पूरा मामला

Last Updated : Nov 23, 2023, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details