पटना :उत्तर प्रदेश समेत देश के 4 राज्यों में बीजेपी को विधानसभा चुनावों (Four states Election Results) में जीत मिली है. उत्तर प्रदेश की जीत बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दूसरी बार लगातार जीत हासिल कर रिकॉर्ड बनाने का काम किया है. लेकिन, उत्तर प्रदेश में हुई बड़ी जीत को लेकर नीतीश कुमार ने योगी आदित्यनाथ से दूरी (CM Nitish maintained distance from Yogi Adityanath) बनाए रखी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंजाब में जीत पर अरविंद केजरीवाल को तो बधाई दी, लेकिन उत्तर प्रदेश की जीत पर योगी आदित्यनाथ को बधाई देने से परहेज किया.
सीएम नीतीश ने ट्वीट (CM Nitish Tweet) कर कहा कि 'उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं. इन प्रदेशों की जनता ने प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी पर विश्वास प्रकट करते हुए भारतीय जनता पार्टी को पुनः मौका दिया है.'
नीतीश कुमार का ट्वीट बताता है कि जीत का श्रेय मुख्यमंत्री सिर्फ नरेंद्र मोदी को देना चाहते हैं. अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने योगी आदित्यनाथ का जिक्र भी नहीं किया. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी सेकुलर छवि को लेकर चिंतित रहते हैं. योगी आदित्यनाथ का नाम लेकर मुख्यमंत्री अपने सेक्युलर छवि को नुकसान करना नहीं चाहते हैं. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री को इस बात का काफी डर है कि बिहार में भी कहीं भगवा सियासत शुरू ना हो जाए.
'भगवा सियासत' से जेडीयू सशंकित: उत्तर प्रदेश की जीत के बाद बिहार में भी भगवा सियासत के रंग देखने को मिले हैं. बिहार विधानसभा में 'जय श्रीराम' और 'ओम नमः शिवाय' के जिस तरीके से नारे लगे उसे जदयू नेता सशंकित जरूर हो गए हैं. बीजेपी नेता बिहार में भी बुलडोजर मॉडल की वकालत कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश की जीत के बाद अब योगी मॉडल को बिहार में भी लागू करने की मांग जोर पकड़ने लगी है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत पर बिहार बीजेपी के नेता उत्साहित हैं.
पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश में जनता के विश्वास की जीत है. राशन, सुशासन और बुलडोजर की जीत है. जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ ने जनता के विश्वास को जीतने का काम किया है, पांच वर्षों तक जनता की सेवा की है, ये उसी का परिणाम है. बिहार में योगी मॉडल की आवश्यकता है. अगर उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में योगी मॉडल सफल हुआ है, तो अन्य राज्यों में भी इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है. बिहार में भी हमारी सरकार चल रही है, बेहतर काम कर रही है. योगी मॉडल अगर यहां आ जाएगा तो और बेहतर तरीके से हम जनता का भरोसा जीतने में सफल रहेंगे. किसी एक व्यक्ति के बधाई देने या ना देने का कोई मतलब नहीं है. योगी आदित्यनाथ को पूरा देश बधाई दे रहा है.'