पटना: रविवार को बिहार की राजधानी पटना में स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक (JDU National Council meeting) हुई. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, मंत्री और सांसद मौजूद रहे. इस दौरान जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए गए फैसलों पर मुहर लगी. कार्यकारिणी में बीजेपी को 2024 में 50 सीटों पर समेटने का नारा दे ही दिया है, इसके लिए खास रणनीति भी बना ली है. हालांकि सीएम ने कहा कि संख्या कोई मायने नहीं रखती. विपक्ष को एकजुट करना सबसे महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें-JDU राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज, तय एजेंडे पर लगेगी मुहर
"अगर हमलोग एकजुट होकर चुनाव लड़ें तो भारी सफलता मिलेगी, यही बात है. कोई संख्या की बात हम नहीं कर रहे हैं. दिल्ली हम जाएंगे, वहां पार्टी के लोगों से बात करेंगे. हमारी भेंट होगी. माननीय राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति जी से मुलाकात करेंगे. आपको मालूम हो जाएगा."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
40 में से 40 सीट जीतेंगे: राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन 40 में से 40 सीट जीतेगा. उन्होंने कहा कि जब उनके (बीजेपी) साथ थे तो 40 में 39 सीट मिली थी. अब हमारे साथ 75 फीसदी वोट है, इसलिए सभी 40 सीट जीतेंगे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर ललन सिंह ने कहा कि अब तो माहौल बिगाड़ने की पूरी कोशिश करेंगे लेकिन हम लोग पूरी तरह से सतर्क हैं. अब उनकी दाल नहीं गलने वाली है.