दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नीतीश कुमार बिहार में फिर से निकलेंगे यात्रा पर, 2024 के लिए जनता का टटोलेंगे नब्ज

CM Nitish Kumar Yatra : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार की यात्रा पर निकलने वाले हैं. नीतीश की 15 वीं यात्रा की तैयारी जोर-शोर से हो रही है. यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री ने भी संकेत दिए हैं. नीतीश की ये यात्रा 2024 के लोकसभा चुनाव प्रचार का एक तरह से अघोषित आगाज होगा. अपने 'यात्रा मीटर' के जरिए नीतीश बिहार का मूड और मिजाज भांपते हैं. फिर रणनीति तैयार करते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 8:29 PM IST

Updated : Nov 20, 2023, 8:36 PM IST

नीतीश कुमार बिहार में जल्द शुरू करेंगे यात्रा

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर अपनी यात्रा पर निकलने वाले हैं. ऐसे तो इंडिया गठबंधन की तरफ से अभी तक कोई चुनावी अभियान शुरू नहीं हुई है, लेकिन बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होते ही, आरक्षण की सीमा बढ़ाने जैसे बड़े मुद्दों के अलावा विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर नीतीश कुमार इस बार यात्रा करेंगे.

नीतीश का यात्रा मीटर जल्द होगा चालू : मुख्यमंत्री नीतीश ने भी ऐलान कर दिया है कि विशेष राज्य के दर्जे की हर जगह मांग करेंगे. राजनीतिक विशेषज्ञ भी कह रहे हैं कि 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार में यह बड़ा मुद्दा इस बार हो सकता है. क्योंकि बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट के बाद 94 लाख गरीब परिवारों के लिए नीतीश कुमार ने जो घोषणा की है उसके लिए बड़ी राशि चाहिए, इसलिये इसे बड़ा मुद्दा बना सकते हैं. वहीं बीजेपी नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर अभी से तंज कसने लगी है.

प्रशासनिक स्तर पर चल रही तैयारी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ठंड में एक बार फिर से यात्रा करेंगे. सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है प्रशासनिक स्तर पर यात्रा की तैयारी हो रही है. यात्रा का क्या स्वरूप होगा? क्या नाम होगा उस पर ही मंथन हो रहा है. दिसंबर में कभी भी यहां यात्रा शुरू हो सकती है. राजनीतिक विशेषज्ञ अरुण पांडे भी कह रहे हैं कि इस बार की यात्रा इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि नीतीश कुमार ने बिहार में जातीय गणना करवाया है.

''पूरे देश में पहली बार जातीय गणना की रिपोर्ट सार्वजनिक की गई है. उसके आधार पर नीतीश कुमार ने आरक्षण की सीमा बढ़ाने का बड़ा फैसला भी ले लिया है. ऐसे में विशेष राज्य के दर्जे की मांग 2024 को लेकर एक बड़ा मुद्दा नीतीश कुमार बना सकते हैं. उन्होंने खुद इसका संकेत भी दिया है.''- अरुण पांडेय, राजनीतिक विशेषज्ञ

यात्रा से पहले बीजेपी कस रही तंज: नीतीश कुमार की यात्रा अभी शुरू नहीं हुई है. तिथि भी अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन बीजेपी ने तंज कसना शुरू कर दिया है. भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह का कहना है कि नीतीश कुमार अब बूढ़ा हो गए हैं. उन्हें आराम की जरूरत है, तो उन्हें यात्रा पर भेजा जा रहा है. कांग्रेस की सरकार ने तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया नहीं और राजद ने शासन में रहते लिया नहीं.

''चुनाव से पहले विशेष राज्य का दर्जा वोट के लिये एक जुमला हो गया है. केंद्र सरकार की ओर से बिहार को बड़ी राशि मिली है, लेकिन फिर भी कटोरा लेकर घूम रहे हैं. लोक लुभावन नारे से जनता को बरगलाने की कोशिश अपनी यात्रा में अब करेंगे.''- अरविंद सिंह, प्रवक्ता, भाजपा

अब तक नीतीश की यात्राएं: जदयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार अपनी यात्राओं से ही कई बड़ी योजनाओं की शुरुआत की है. विशेष राज्य का दर्जा बड़ा मुद्दा है. इससे बिहार के विकास में बड़ी मदद मिलेगी. लेकिन केंद्र ने अब तक बिहार की अपेक्षा की है. इसलिए यदि यात्रा निकालते हैं तो यह बड़ा मुद्दा 2024 के लिए भी होगा.

ईटीवी भारत GFX.

नीतीश की 14 यात्राएं पूरी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब तक 14 यात्राएं की हैं. 12 जुलाई 2005 को नीतीश कुमार ने न्याय यात्रा निकाली थी. इस यात्रा के बाद बीजेपी ने गठबंधन से नीतीश को सीएम पद का चेहरा घोषित किया. अक्टूबर 2005 के चुनाव में बीजेपी और नीतीश गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला.9 जनवरी 2009 को लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने विकास यात्रा की शुरुआत की और बिहार में एनडीए गठबंधन को लोकसभा में ज्यादा सीटें मिली.

17 जून 2009 से धन्यवाद यात्रा पर निकले. इसमें जनता का आभार जताया गया. 25 दिसंबर 2009 को प्रवास यात्रा की शुरुआत की. 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश ने क्षेत्र में रहकर लोगों की बात सुनने के लिए यह यात्रा निकाली थी. 28 अप्रैल 2010 से पूरे बिहार में विश्वास यात्रा पर निकले. इस यात्रा का भी लाभ नीतीश को मिला और पार्टी को विधानसभा चुनाव में 115 सीटों पर जीत मिली.

ईटीवी भारत GFX.

यात्राओं से मिजाज टटोलते नीतीश : नीतीश कुमार 2011के अंतमें सेवा यात्रा की शुरुआत की. 19 सितंबर 2012 को विशेष राज्य की दर्जा की मांग को लेकर अधिकार यात्रा की शुरुआत की गई थी. लोकसभा चुनाव से पहले मार्च 2014 को नीतीश ने संकल्प यात्रा की शुरुआत की थी. हालांकि इस यात्रा का पार्टी को कोई लाभ नहीं मिला. केवल दो सीटों पर जदयू को जीत मिली.

2014 से 17 तक तीन यात्राएं : लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद नीतीश 13 नवंबर 2014को संपर्क यात्रा की शुरुआत की. 2015 में सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार ने 7 निश्चय को लागू किया. इसी का फीडबैक लेने के लिए9 नवंबर 2016से निश्चय यात्रा निकाली. राजद से गठबंधन तोड़ने के बाद नीतीश फिर से जनता का मिजाज जानने के लिए 7 दिसंबर 2017 से समीक्षा यात्रा की शुरुआत की.

03 दिसंबर 2019 को नीतीश कुमार जल-जीवन-हरियाली यात्रा पर निकले. शराबबंदी, दहेजबंदी जैसे कानून बनाने के बाद 22 दिसंबर 2021 को नीतीश समाज सुधार यात्रा पर निकले. 28 जनवरी 2023 से समाधान यात्रा की. इन 14 यात्राओं को नीतीश कुमार अब तक कर चुके हैं. यात्राओं के जरिए नीतीश बिहार का मिजाज टटोलते हैं.

ईटीवी भारत GFX.

नीतीश की अगली यात्रा के संभावित मुद्दे : मुद्दों की बात करें तो नीतीश की प्रमुख डिमांड बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग है. साथ ही इस यात्रा में वो अपनी उपलब्धियों को भी गिनाएंगे. जातीय गणना कराकर उसकी रिपोर्ट को सार्वजनिक करने को नीतीश अपने सरकार की बड़ी उपलब्धि बताएंगे. आरक्षण की सीमा बढ़ाने को भी नीतीश जरूर भुनाएंगे. अब 94 लाख गरीब परिवारों को 2-2 लाख मदद देने की घोषणा की गई है. नीतीश सरकार ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है. साथ ही बिहार में शिक्षकों की बंपर बहाली को भी नीतीश बड़ी उपलब्धि गिनाएंगे.

बिहार की 40 सीट पर नीतीश चौकन्ना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दर्जन से अधिक यात्राएं अब तक कर चुके हैं. इस बार की यात्रा इसलिए खास है कि नीतीश कुमार ने बीजेपी के खिलाफ 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार की है. इंडिया गठबंधन के सूत्रधार भी हैं. ऐसे तो इंडिया गठबंधन को लेकर नीतीश कुमार की नाराजगी भी है. लेकिन उसके बावजूद अपना अभियान बिहार में शुरू कर देंगे. क्योंकि बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं, जिस पर बीजेपी की नजर है.

इस दिन शुरू हो सकती है यात्रा: यात्रा दिसंबर में कभी भी शुरू हो सकती है. क्योंकि मुख्यमंत्री पहले भी ठंड बढ़ने पर ही यात्रा करते रहे हैं. लेकिन इस बार की मुख्यमंत्री की यात्रा पर सियासी बवाल मचना तय है. पिछले दिनों शीतकालीन सत्र में नीतीश कुमार का विधानसभा में जो बयान आया और उसके बाद जीतन मांझी के खिलाफ जिस प्रकार से उन्होंने वक्तव्य दिया उससे विपक्ष उन्हें लगातार घेर रहा है.

Last Updated : Nov 20, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details