पटना : बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सोमवार को दिल्ली (Delhi) जाएंगे. खबर है कि पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) की मुलाकात होगी. जिसमें कोरोना, बाढ़ से उपजे हालात समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी. कहा तो यह भी जा रहा है कि सियासी चर्चा भी संभव है.
पीएम से मिलेंगे सीएम
जानकारी के मुताबिक इस साल कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पहली बार पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात करने वाले हैं. सीएम(CM Nitish Kumar) और पीएम की होने वाली मुलाकात के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि मुलाकात में दोनों दिग्गजों के बीच कैबिनेट विस्तार (Cabinet Extension) पर भी बातचीत होगी.
मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा संभव
दरअसल, केंद्रीय मंत्रिमंडल के साथ बिहार में भी मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Extension) की चर्चा है. पिछले दिनों जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह (JDU President RCP Singh) ने इस बात के संकेत दिए थे कि अगर केंद्र में जेडीयू से दो कैबिनेट और एक राज्यमंत्री मिलता है तो आगे बात की जा सकती है. इससे पहले यानी शुरूआती केंद्रीय कैबिनेट विस्तार (Union Cabinet Expansion) में संख्या के अनुसार जेडीयू को तरजीह नहीं दी गई थी. जिसके बाद नीतीश कुमार ने खुद ही कह दिया था कि जेडीयू मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगा.