पटना : कोरोना संकट से निपटने के उपायों पर विचार करने के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. इस दौरान सब की राय के बाद राज्य सरकार ने लॉकडाउन या उससे भी अधिक कठोर उपायों के बारे में चर्चा की. कोरोना संक्रमण पर राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई.
बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, आज सभी राजनीतिक दलों के साथ बातचीत हुई कोविड-19 पर चर्चा हुई. कल सभी जिलों के जिलाधिकारी और एसपी के साथ बैठक होगी. बिहार में कोविड-19 के हालात पर सरकार क्या फैसला लेने जा रही है, उसके बारे में कल दोपहर में बताया जाएगा. संक्रमण के मामले आज और ज्यादा बढ़ गए हैं.
पढ़ें-दिल्ली में कोरोना से हालात गंभीर, केंद्र से मांगी मदद: CM केजरीवाल
कल DM-SP के साथ नीतीश की मीटिंग
बताया जाता है कि रविवार को दोबारा से नीतीश कुमार कोरोना संक्रमण पर सभी जिलों के जिलाधिकारी और एसपी के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए कुछ कड़े कदम लेने की घोषणा की जाएगी.
कोरोना को लेकर की उच्चस्तरीय बैठक
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मुद्दे को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में राज्य में कोरोना के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, शनिवार को सर्वदलीय बैठक है, जिसमें अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी जाएगी और सभी के विचार सुने जाएंगें. इसके बाद जो भी उपयोगी होगा वह निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि रविवार को भी जिला के सभी अधिकारियों के साथ बैठक होगी.