बिहार में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा में चूक पटनाः स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होती है. समारोह को लेकर एक महीने पहले से तैयारी की जाती है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मॉक ड्रिल किया जाता है. बिहार की राजधानी पटना में भी पुलिस विभाग की ओर से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया गया था, लेकिन आज मुख्यमंत्री नीतीश के भाषण के दौरान ही सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई.
ये भी पढ़ेंःIndependence Day 2023 : गांधी मैदान में CM नीतीश ने फहराया तिरंगा, सहरसा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का ऐलान, नियोजित शिक्षकों के लिए कही ये बात..
अचानक सीएम के सामने पहुंचा युवक: दरअसल स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान जब मुख्यमंत्री गांधी मैदान में भाषण दे रहे थे, तभी एक युवक पोस्टर लेकर मुख्यमंत्री के मंच के सामने दाखिल हो गया और नौकरी की मांग करने लगा. मुख्यमंत्री ने युवक के विरोध को संज्ञान में लिया और उसके फौरन बाद सुरक्षाकर्मियों ने इस युवक को कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया.
नौकरी की मांग को लेकर सीएम के पास पहुंचाःदरअसल युवक मुंगेर का रहने वाला था और वह अनुकंपा पर नौकरी के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा था. उसके पिता बीएमपी में पदस्थापित थे. उसका कहना था कि नौकरी को लेकर उसे अधिकारी लगातार परेशान कर रहे थे और अंततः उसने मुख्यमंत्री के सामने विरोध करने का फैसला लिया और गांधी मैदान में कड़ी सुरक्षा को तोड़ कर सीएम के सामने पहुंच गया.
युवक से हो रही पूछताछः इसे लेकर जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई होगी. युवक मुंगेर का रहने वाला है. अपने पिता के जगह पर अनुकंपा पर नौकरी मांगने के लिए आया था. पूछताछ की जा रही है कि किस वीआईपी के साथ वह आए थे.
"सुरक्षा में चूक कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई होगी. युवक मुंगेर का रहने वाला है. उससे पूछताछ चल रही है कि आखिर वो यहां तक कैसे पहुंचा"-चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटना