दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेगूसराय गोलीकांड पर बोले CM नीतीश- 'लगता है कोई साजिश हुई है'

बिहार के बेगूसराय के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मंगलवार को मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों ने अंधाधुंध गोलीबारी (Begusarai Firing Incident) की. इस घटना में 11 लोगों को गोली लगी है, जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना के आरोपी अब तक फरार है. वहीं इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar ) ने क्या कहा सुनिए.

CM Nitish Kuma
CM Nitish Kuma

By

Published : Sep 14, 2022, 7:37 PM IST

पटना : बिहार के बेगूसराय में मंगलवार को हुए गोलीकांड (Begusarai Firing Incident) ) पर बीजेपी ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बुधवार को कहा कि बिहार में अब जंगल राज नहीं, नीतीश कुमार का गुंडा राज है, जहां हर गुंडा राजा बन गया है. बीजेपी के आरोपों पर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार किया है. मुख्यमंत्री ने बेगूसराय की घटना को साजिश बताया. उन्होंने कहा कि बेगूसराय में किसी ने साजिश की (CM Nitish Kumar on Begusarai Firing Incident) है.

ये भी पढ़ें: Begusarai Firing: 'बिहार में अब हर गुंडा राजा', संजय जायसवाल बोले- मृतक के परिवार को मिले 1 करोड़ मुआवजा

''बेगूसराय में किसी ने जानबूझकर यह किया है. लगता है कोई साजिश हुई है. अतिपिछड़ी जाति के लोगों को निशाना बनाया गया. हमने अधिकारियों को कह दिया है कि एक-एक चीज पर नजर रखें. मैं तो कह ही रहा हूं एक बार हो गया तो समझ लीजिए कि कहीं भी कुछ भी हो सकता है.'' - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

क्या है बेगूसराय गोलीकांड? :बिहार के बेगूसराय की सड़कों पर मंगलवार शाम एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. नेशनल हाइवे 28 पर चार थाना क्षेत्रों से निकलते हुए 30 किलोमीटर तक बाइक सवार बदमाशों ने राह चलते 11 लोगों को गोली मारी, जिसमें से 31 साल के चंदन कुमार की मौत हो गई. बेगूसराय के फुलवरिया, बछवाड़ा, तेघड़ा और चकिया थाना क्षेत्र के ये इलाके हैं. गोलीबारी की यह घटना मंगलवार की शाम 5.30 बजे बछवाड़ा से शुरू हुई. दूसरी घटना फुलवरिया में हुई, जहां हाजीपुर पिपरा देवस निवासी चंदन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. यह पहली घटना तेघरा अनुमंडल क्षेत्र के एनएच 28 की है.

बेगूसराय गोलीकांड में 7 सस्पेंड, 5 से पूछताछ :इस बीच, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीआईजी और एसपी के नेतृत्व में कई टीमें रेड कर रही हैं. वहीं, बेगूसराय गोलीकांड मामले में बड़ी पहल की गयी है. BSAP की 3 कंपनी, STF की 1 यूनिट को तैनात किया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने इनकी तैनाती की है. दूसरी तरफ, इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने मोबाइल टीम के 7 प्रभारी को सस्पेंड किया गया है. इसके साथ-साथ पुलिस ने पूछताछ के लिए 5 लोगों को हिरासत में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details