पटना:बिहार के छपरा जहरीली शराब कांड में अबतक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले में पुलिस भी संदेह के घेरे में आ गई है, क्योंकि थाने में जब्त स्प्रिट गायब है. आशंका है कि इसी स्प्रिट से जहरीली शराब बनाई गई थी. अब इस मामले में पुलिस की एक टीम जांच कर रही है. इस बीच, बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी शराब से मौत पर जोरदार हंगामा जारी रहा. सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दारु पीकर मरेंगे तो सरकार एक पैसा भी मुआवजा नहीं देगी. (bihar assembly winter session) (CM Nitish Kumar on death due to alcohol) (bihar hooch tragedy)
पढ़ें-छपरा शराब कांड: नीतीश के इस्तीफे पर अड़ी BJP का राजभवन मार्च, हत्या का केस दर्ज करने की मांग
नीतीश की दो टूका- 'एक पैसा मुआवजा नहीं देंगे' : सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि शराब से मौत होने पर किसी को भी मुआवजा नहीं दिया जाएगा. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि 'शराब पियोगे तो मरोगे'. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम राष्ट्रपिता बापू के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं. दूसरे राज्यों में जहरीली शराब पीने से मौत हो रही हैं. बीजेपी ने शराबबंदी का समर्थन किया था.
'शराब पीना अच्छी बात नहीं' :किसी भी धर्म में शराब पीना अच्छी बात नहीं है. राज्य में गरीबों के उत्थान के लिए काम हो रहा है. पहले गरीब आदमी दारू पीकर आकर घर में झगड़ा करता था, लेकिन शराब बंद होने के बाद ये सब बहुत कम हो गया है. हम गरीबों को काम करने के लिए एक लाख रुपये दे रहे हैं कि भाई अपना काम करो, लेकिन लोग शराब पी रहे हैं. शराबबंदी कोई मुद्दा नहीं है, लेकिन फालतू की बातें हो रही हैं.अगर यही करना है तो सब लोग मिलकर तय कर लीजिए, कहिए कि खूब शराब पीओ. ऐसी बातें ठीक नहीं है. जब हम संसद का चुनाव लड़ते थे, पार्टियां साथ नहीं थीं, तब भी सीपीआई सीपीएम के लोग हमको मदद करते थे.
''शराब पीकर मृत्यु पर हम उसे सहायता राशि देंगे? ये सवाल ही नहीं पैदा होता... इसलिए यह बातें सही नहीं है. जब हम संसद का चुनाव लड़ते थे तब पार्टियां हमारे साथ नहीं थी फिर भी CPI-CPM के लोग हमारा साथ देते थे.हमारा संबंध बहुत पुराना है आज का नहीं है. हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं कभी भी गलत चीज पर मत सोचिएगा. कोई गंदा शराब पीकर मर जाए तो उसके प्रति कोई सहानुभूति नहीं होनी चाहिए. गरीबों को जागरूक करने की जरूरत है. गड़बड़ पिएगा तो मरेगा. हम आप सभी से आग्रह करेंगे कि इन सब बातों का ध्यान रखिए.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार