दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'INDIA गठबंधन में कांग्रेस की दिलचस्पी नहीं', CPI की रैली में सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान - 5 राज्यों के चुनाव

CM Nitish Kumar on INDIA Alliance : सीएम नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से कोई रुचि नहीं है. उनका फोकस 5 राज्यों में हो रहे चुनावों पर है. उसी में वो व्यस्त चल रहे हैं.

CM Nitish Kumar
CM Nitish Kumar

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 12:12 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 3:59 PM IST

सीएम नीतीश कुमार का बयान

पटना : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नीतीश कुमार ने जिस तेजी से सभी दलों को एकजुट किया, इंडिया गठबंधन के रूप को अंजाम तक पहुंचाया लेकिन इंडिया गठबंधन बन जाने के बाद उसकी कार्रवाई थम सी गई है. सीएम नीतीश कुमार की जुबानी कहें तो 'इंडिया गठबंधन में अभी कुछ नहीं हो रहा है.' नीतीश किस ओर इशारा कर रहे हैं इसपर अटकलबाजी भी शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें- शिक्षक नियुक्ति को लेकर क्रेडिट लेने की होड़, पोस्टर में सिर्फ CM को जगह, RJD बोला- 'तेजस्वी बन रहा है बिहार'

'कांग्रेस को आईएनडीआईए गठबंधन से कोई इंटरेस्ट नहीं': मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अभी इंडिया गठबंधन में कांग्रेस पूरी तरह से 5 विधानसभा चुनावों पर फोकस कर रही है. उनको अभी गठबंधन से कोई इंटरेस्ट नहीं है. बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव है. कांग्रेस गठबंधन में कोई रुचि नहीं दिखा रही है. यही वजह है कि INDIA गठबंधन में कोई काम नहीं हो रहा है.

ईटीवी भारत GFX

बयान के पीछे लगाए जा रहे कयास : इस आरोप के पीछे का मकसद ये है कि अभी तक न तो शीट शेयरिंग पर बात हुई है और न ही और भी संयुक्त घोषणाएं जो की गईं थीं उनपर कोई काम हुआ है. नीतीश के ये स्टैंड खुद ही लेना पड़ा है क्योंकि जानकार मानते हैं कि आरजेडी कांग्रेस की तरफदारी में लगी है. जबकि नीतीश कांग्रेस के नेक्स्ट स्टेप का इंतजार कर रहे हैं. अभी तक कांग्रेस 'इंडिया गठबंधन' को दिशा देती नजर नहीं आ रही है. इधर बीजेपी लोकसभा को लेकर भी रणनीति बनाकर काम कर रही है.

5 राज्यों के चुनाव पर कांग्रेस का फोकस: ऐसे में नीतीश कुमार ने जिस मकसद से INDIA गठबंधन को धार दिया. सभी विरोधी दलों को एक जुट कर एक टेबल पर ला दिया. उसके बावजूद कांग्रेस की रूचि अभी चल रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों पर हैं. ऐसे में नीतीश कांग्रेस के इस रवैये से आशान्वित नहीं दिख रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी हिन्दू-मुस्लिम में झंझट करवाने में लगे हैं. उन्होंने दावा किया कि बिहार में वो 95फीसदी लोगों को एकजुट किए हुए हैं.

सीपीआई की रैली में नीतीश ने दिया बयान : बता दें कि पटना के मिलर हाईस्कूल मैदान में सीपीआई की ओर से आयोजित 'भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली' में सीएम नीतीश कुमार, विजय चौधरी और जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी शामिल हुए. इसी मंच से नीतीश कुमार ने कांग्रेस को लेकर ये सब बातें कहीं.

Last Updated : Nov 2, 2023, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details