पटना:मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारजवाहर लाल नेहरू को उनकी जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान कार्यक्रम से बाहर जब नीतीश आए तो मीडिया के लोगों ने उनसे सवाल किया कि सर क्या आप हम से नाराज हैं? हम से दूरी क्यों बना ली है? इसके बाद नीतीश कुमार का अजीबोगरीब बॉडी लैंग्वेज देखने को मिला.
मुख्यमंत्री नीतीश का अजीबोगरीब बॉडी लैंग्वेज: पत्रकारों का सवाल सुनते ही नीतीश कुमार हाथ जोड़कर झुक गए. सीएम नीतीश कुमार झुककर मीडिया के लोगों को दंडवत प्रणाम करने लगे. इस दौरान लगातार नीतीश कुमार के चेहरे पर मुस्कान बनी रही और वे मीडिया के सामने नतमस्तक नजर आए. इतना ही नहीं उनके साथ मौजूद मंत्री संजय झा ने उन्हें आगे बढ़ने को कहा तो नीतीश को संजय झा पर गुस्सा आ गया.
मीडिया तो झुक कर किया प्रणाम: मंत्री संजय झा ने नीतीश कुमार को चलने को कहा तो नीतीश उन्हें डांटते नजर आए. नीतीश कुमार ने संजय झा तो सामने से हटने को कहा. उसके बाद दोनों हाथ जोड़कर मीडिया कर्मियों को झुककर प्रणाम किया. नीतीश कुमार हाथ को गोल-गोल घुमाकर सभी को प्रणाम कर रहे थे. नीतीश कुमार की नाराजगी मीडिया से साफ नजर आई क्योंकि ना तो उन्होंने पत्रकारों की कोई बात सुनी और ना किसी भी सवाल का कोई जवाब दिया.
मीडिया से दूरी का कारण:इस दौरान नीतीश कुमार को संजय झा के साथ ही उनके अन्य मंत्री भी समझाते रहे लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी. बता दें कि बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर रहे. बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी से तुम तड़ाक करने को लेकर उनपर हमले हुए. वहीं सदन में सेक्स ज्ञान को लेकर भी काफी हंगामा हुआ. इन प्रकरणों के बाद से नीतीश कुमार ने मीडिया से दूरी बना ली है.
यह भी पढ़ेंः
Nitish Kumar : विधानसभा में ये क्या बोल गए नीतीश कुमार, जनसंख्या नियंत्रण पर CM का गजब का ज्ञान