नीतीश कुमार, मुख्यमत्री, बिहार पटना: लोकसभा में महिला आरक्षण बिल 'नारी शक्ति वंदन' पास होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि केन्द्र सरकार को इसे तुरंत लागू करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इतनी देरी क्यों हो रही है?. पूर्व सीएम भोला पासवान शास्त्री की जयंती के मौके पर नीतीश ने कहा कि 2024 तक इंतजार क्यों?.
ये भी पढ़ें: Women Reservation Bill: कभी UPA सरकार को गिराने की धमकी देने वाले लालू अपने स्टैंड पर कायम! नीतीश का सपोर्ट
महिला आरक्षण बिल पर क्या बोले नीतीश? :स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर राजकीय समारोह का आयोजन एसके मेमोरियल हॉल परिसर में किया गया था. कार्यक्रम में पहुंचे नीतीश कुमार ने कहा कि, हम तो चाहते हैं कि महिला आरक्षण बिल जल्दी से लागू हो जाए. हम चाहते हैं कि एससी-एसटी और पिछडा-अति पिछड़ा को भी लाभ मिले. उन्होंने कहा कि, 33 फीसदी मिल जाएगा अच्छी बात है हम लोग तो चाहते हैं कि अधिक मिले, लेकिन केन्द्र सरकार इसे जल्दी से लागू कराएं. अभी तो लोकसभा में पास हुआ है, अब जल्दी से जनगणना का काम कर लें.
''हम हमेशा से चाहते हैं कि इसे (महिला आरक्षण बिल) तेज़ी से लागू किया जाए. इसके साथ ही एससी- एसटी, पिछड़े-अति पिछड़े वर्ग की महिलाओं को भी मिलना चाहिए. जल्दी से जनगणना भी होनी चाहिए.''- नीतीश कुमार, मुख्यमत्री, बिहार
जातीय गणना पर बोले नीतीश कुमार : जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि गणना पूरे देश में हो. इसकी मांग हम लोग कर रहे हैं. लेकिन यह अलग मामला है मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो शुरू से मांग कर रहे हैं कि दोनों एक साथ हो जाए तो बहुत अच्छा होगा. मुख्यमंत्री ने एक बार फिर कहा कि महिला आरक्षण बिल जल्दी से लागू हो जाए तो बहुत खुशी की बात होगी.
महिला आरक्षण बिल का समर्थन, लेकिन.. : बता दें कि महिला आरक्षण बिल के केंद्रीय कैबिनेट से पास होने पर मुख्यमंत्री ने इसका स्वागत किया था. हालांकि, लोकसभा में चर्चा के दौरान जेडीयू सांसद ललन सिंह ने विरोधियों को जमकर सुनाया था. ललन सिंह ने बीजेपी की मंशा पर सवाल उठाए थे. जेडीयू बिला में एससी- एसटी के साथ पिछडा-अति पिछड़ा को सीट देने की वकालत कर रहा हैं.