मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान. वैशाली: बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान वैशाली पहुंचे (Samadhan Yatra in Vaishali) थे. यहां सबसे पहले उनका कार्यक्रम गौरौल प्रखंड में था. वहां से भगवानपुर प्रखंड और फिर बीका में कार्यक्रम निर्धारित था. बीका में जीविका दीदी से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रजनन (Fertility Rate in Bihar) के विषय में बोलते हुए कुछ ऐसा बोल गए जिसे वह भी शायद दोबारा सुनना पसंद नहीं करेंगे. उनकी बोलने की मंशाा चाहे जो भी रही हो लेकिन तरीका विपक्ष के लिए एक गर्म मुद्दा हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Nitish Samadhan Yatra: समाधान यात्रा के दौरान घिरे नीतीश, महिला ने मुंह पर सुना दी खरी-खोटी
''अब मर्द लोग जिस तरीके से रोज-रोज अपना करते ही रहता है, लेकिन उसको ध्यान में नहीं रहता है कि हमको बच्चा पैदा नहीं करना है. महिला पढ़ी रहती है तो वह सब कुछ समझती है कि भाई कैसे सब कुछ बचना है. लड़कियों की पढ़ाई से प्रजनन दर घटकर बिहार में 2.9 है. हमारी तो इच्छा है कि अगले 20 साल के अंदर हम लोग इसको 2 पर ले आएं. इससे आबादी बढ़ेगी नहीं और नीचे जाएगी.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
ये क्या बोल गए नीतीश कुमार : दरअसल, जीविका दीदियों से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रजनन दर को लेकर देश और बिहार की तुलना की. उन्होंने कहा कि महिलाएं पढ़ रहीं हैं तो प्रजनन दर कम हो रहा है. एक आंकड़े का हवाला देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि देशभर के मुकाबले मेट्रिक पास महिला है तो बिहार में प्रजनन दर 2 मिला है. अगर पत्नी इंटर पास है तो 1.7 मिला है. महिलाएं पढ़ेंगी तभी प्रजनन दर घटेगा.
'पहले नहीं बोल पातीं थीं महिलाएं': जीविका दीदियों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा पहले कोई महिला नहीं बोल पती थीं. आजकल कितना समय बदला है. महिलाएं ना सर्फ बोल रहीं हैं बल्कि, एक-एक बात को जान रही हैं. जीविका दीदियों ने अपने बच्चों को आगे बढ़ाया है. ये खुशी की बात है.
'जीविका दीदी करें स्कूल की मॉनिटरिंग' : मुख्यमंत्री ने जीविका दीदी से कहा कि आप स्कूलों में देखते रहिए. मास्टर साहब स्कूल में पढ़ा रहे हैं कि नहीं? तो मोबाइल आपके पास है ही, उसकी फोटो ले लीजिए और डीएम को खबर कर दीजिए. तुरंत पता चलेगा तो वहां प्रशासन उनसे पूछेगा कि भाई क्यों नहीं स्कूल आ रहे हैं समय से? वहीं, जीविका दीदी से संवाद कार्यक्रम में आठ जीविका दीदियों ने अपनी आपबीती मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुनाया. उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाओं से किस तरीके से उन्हें फायदा मिला है और अब उनका जीवन खुशहाल है.