दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली दौरे से पहले RJD चीफ लालू यादव से मिले CM नीतीश कुमार, कहा- हमारी आपस में एक राय - दिल्ली दौरे पर नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव से मुलाकात की (Nitish Kumar met Lalu Yadav) है. पटना स्थित राबड़ी आवास में दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. सीएम के दिल्ली दौरे से पहले ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.

नीतीश कुमार ने लालू यादव से मुलाकात की
नीतीश कुमार ने लालू यादव से मुलाकात की

By

Published : Sep 5, 2022, 2:08 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 6:10 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज दिल्ली दौरे पर जाएंगे. उससे ठीक पहले वह राबड़ी आवास पहुंचे. जहां उनकी मुलाकात आरजेडी चीफ लालू यादव से हुई. इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. दरअसल विपक्षी दलों के नेताओं को एकजुट करने के लिए सीएम आज से तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर रहेंगे. जहां वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं से मिलेंगे. लालू से मुलाकात के बाद सीएम ने कहा कि हमलोगों की आपस में राय एक ही रहती है. इसलिए बातचीत होती रहनी चाहिए. दिल्ली से लौटकर जब आएंगे तब पत्रकारों से विस्तार से बात करेंगे.

ये भी पढ़ें:आज दिल्ली जाएंगे CM नीतीश, विपक्ष को एकजुट करने के लिए कई नेताओं से करेंगे मुलाकात

"ऐसे ही आपस में बातचीत कर रहे थे. दिल्ली से लौटकर जब आएंगे तब आपलोगों से बात करेंगे. हमलोगों की आपस में राय एक ही है. उन्हीं सब चीजों को लेकर दिल्ली जा रहे हैं. आज राहुल गांधी से दिल्ली में मिलेंगे. आदरणीय राष्ट्रपति जी और उप राष्ट्रपति जी से भी मिलेंगे"-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

नीतीश कुमार ने लालू यादव से मुलाकात की

दिल्ली में किन नेताओं से मिलेंगे नीतीश?: संभावना है कि आज शाम नीतीश कुमार और राहुल गांधी की मुलाकात होगी. पहले उनकी मुलाकात सोनिया गांधी से होनी थी लेकिन मां के निधन के कारण कांग्रेस अध्यक्ष देश से बाहर हैं. 6 सितंबर को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से उनकी मुलाकात होगी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव और एनसीपी चीफ शरद पवार से भी उनकी मुलाकात हो सकती है. वहीं, 7 सितंबर को सीएम राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी मिलेंगे. तेलगांना के मुख्यमंत्री केसीआर पटना जाकर नीतीश कुमार मिल चुके हैं.

विपक्षी एकजुटता का करेंगे प्रयास: दिल्ली में वामपंथी दल के नेताओं के साथ मुख्यमंत्री कांग्रेस के नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. दिल्ली के हमारे सूत्रों के अनुसार सपा सहित कई दलों के नेताओं के साथ सीएम नीतीश की बैठक हो सकती है. नीतीश कुमार ने पहले भी कई दलों के नेताओं के साथ विपक्षी एकजुटता का प्रयास किया था. मुलायम सिंह को मोर्चा का अध्यक्ष भी बनाया था लेकिन वह सफल नहीं हो सका. अब एक बार फिर से विपक्षी एकजुटता का प्रयास करने में लगे हैं और उसी के तहत मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा होगा.

नीतीश कुमार ने लालू यादव से मुलाकात की

इन राज्यों का सीएम नीतीश करेंगे भ्रमण: जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पहले ही कहा है कि मुख्यमंत्री जल्द ही दिल्ली और अन्य राज्यों जहां भी जरूरत होगी जाएंगे और उसको लेकर तैयारी पिछले कई दिनों से हो रही है. 7 सितंबर को नीतीश पटना लौट आएंगे. 8 सितंबर को पितृपक्ष मेले का गया में उद्घाटन भी करना है. दूसरे राज्यों में मुख्यमंत्री का लगातार कार्यक्रम तैयार हो रहा है. हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में मुख्यमंत्री आने वाले समय में जाएंगे और उसकी तैयारी हो रही है. दूसरे राज्यों के नेताओं से लगातार बातचीत का दौर भी चल रहा है.

ये भी पढ़ें:इन दिनों नीतीश कुमार खुश क्यों रहते हैं? JDU की बैठक में CM ने खोला 'राज'

Last Updated : Sep 5, 2022, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details