नालंदा : बिहार का नालंदा जिला सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का गृह जिला है. राजनीतिक लहजे में कहें तो नीतीश कुमार का चुनावी किला, लेकिन यहां आपको गांव से मुख्यालय तक जाना है तो नाव पर सवार होकर जाना पड़ेगा. नदी पार कीजिए तब जाकर यात्रा पूरी होगी. नालंदा जिले (Nalanda District) से कुछ ऐसी ही तस्वीर समाने आई है.
नाव के सहारे हुई दूल्हा-दुल्हन की विदाई
दरअसल, नालंदा जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर की दूरी स्थित हरगावां पंचायत में आज तक सड़क नहीं बनी है. लोग जान जोखिम में डालकर नेवाजी बिगहा से होकर गुजरने वाली सोईबा नदी (Soeba River) को पार करने को मजबूर हैं. ऐसे में पंचायत में शादी विवाह नाव के सहारे ही निर्भर है. गुरुवार को एक ऐसी ही तस्वीर यहां देखने को मिली जहां शादी के बाद बारातियों को नाव से विदा किया गया. नई-नवेली दुल्हन नाव से अपने ससुराल पहुंची. शादी के बाद नाव पर बिठाकर बारातियों को विदा किया गया.
''घर गृहस्थी का सारा सामान नाव के सहारे ढोया जा रहा है. उफनती लहरों के बीच से जान जोखिम में डालकर लोग सफर पर निकलते हैं, लेकिन कई बार हम पस्त हो जाते हैं. इलाके के लोग बेबस हैं.''- ग्रामीण, हरगावां पंचायत