दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Nitish Kumar : दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह में शामिल हुए नीतीश कुमार, सियासी चर्चा तेज.. क्या बिहार में होगा 'खेला'? - bihar news

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. नीतीश कुमार के इस कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर सियासी चर्चा तेज हो गई है. पढ़ें पूरी खबर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2023, 10:05 AM IST

Updated : Sep 25, 2023, 10:50 AM IST

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुखनीतीश कुमारआज सोमवार को जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण 2020 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही राजेंद्र नगर स्थित शाखा पार्क में किया था. आज राजकिय समारोह में नीतीश कुमार और बिहार सरकार के कई अन्य मंत्री भी शामिल होंगे. जिसे लेकर बिहार की राजनीतिक चर्चा भी तेज है.

ये भी पढ़ेंःBihar Politics : 'नीतीश जी गठबंधन के लोग आपको PM उम्मीदवार बना रहे हैं या नहीं'- सम्राट चौधरी का CM से सवाल

दीनदयाल उपाध्याय की जयंती में शामिल होंगे नीतीशः 2020 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजेंद्र नगर स्थित शाखा पार्क में जनसंघ के संस्थापक की मूर्ति का अनावरण कर इनकी जयंती को राजकीय समारोह के रूप में मनाने का फैसला किया था. इसको लेकर तब विपक्ष में मौजूद राजद और कांग्रेस के नेताओं ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि एक तरफ नीतीश कुमार संघ मुक्त भारत बनाने की बात करते हैं और दूसरी तरफ संघ के रास्ते पर चल पड़े हैं. हालांकि नीतीश कुमार ने हमेशा आरएसएस से वैचारिक असहमति की बात कही है.

नीतीश ने ही किया था राजकीय समारोह का ऐलानः दरअसल 2020 में नीतीश कुमार एनडीए में थे, लेकिन अभी नीतीश कुमार महागठबंधन में है और उसके बावजूद जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में शामिल होंगे. नीतीश कुमार जब से जी-20 में राष्ट्रपति की ओर से दिए गए भोज में शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है, तब से ही कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

नीतीश कुमार को लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेजः अब जब जनसंघ के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय की जयंती में नीतीश कुमार शामिल होंगे, तब नीतीश कुमार को लेकर चर्चा और तेज होने लगी है, क्योंकि राजकीय समारोह कार्यक्रम में संघ और बीजेपी के कई नेता के मौजूद रहने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री जब पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह में शामिल होंगे, तब देखना है कि महागठबंधन के घटक दल खासकर राजद की तरफ से किस तरह की प्रतिक्रिया दी जाती है.

क्या है जेडीयू नेताओं का कहनाः2020 में जब मूर्ति का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकार्पण किया था, तो उस समय भी जदयू नेताओं का कहना था कि मुख्यमंत्री सभी महान पुरुषों को आदर सम्मान करते हैं. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती प्रायोजित राजकीय समारोह 10:30 बजे से राजेंद्र नगर स्थित उनकी मूर्ति के पास होगी. जिसमें सीएम शामिल होने वाले हैं.

Last Updated : Sep 25, 2023, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details